Koderma : विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. बैठक में जिला एनसीडी के नोडल डॉ. रमण कुमार एवं राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार उपस्थित थे. सिविल सर्जन ने कहा कि इस बार विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर जो स्लोगन दिया गया है वह है “अपने मुख पर गर्व करें”, इस स्लोगन को देने का मकसद है कि हम सभी को अपने मुख का विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि मुंह स्वस्थ होगा, तभी हमारा पूरा शरीर स्वस्थ हो सकता है. क्योंकि हम कुछ खाना खाते हैं तो मुंह के द्वारा ही वह हमारे शरीर में प्रवेश करता है, अगर हमारे मुंह में ही संक्रमण होगा, फिर पूरा खाना संक्रमित होकर ही हमारे शरीर के अन्य अंगों तक जाएगी, जिससे हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है और हम बीमार हो सकते हैं.

जिला एनसीडी के नोडल डॉ. रमण कुमार ने कहा कि पूरे विश्व में मुंह के कैंसर के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है और यह लगातार बढ़ती जा रही है और भारत वर्ष में भी मुंह के कैंसर की संख्या बहुत तीव्र गति से बढ़ रही है, इसलिए स्क्रीनिंग के माध्यम से ऐसे मरीजों की पहचान शुरुआत में ही कर लिया जाय और उनका समुचित इलाज हो सके. साथ ही समाज में लोगों को जागरूक किया जाए कि वे तंबाकू एवं अन्य तंबाकू पदार्थों का सेवन नहीं करें और इस भयावह बीमारी से बच सकें.
इसे भी पढ़ें : जंगल को आग से बचाने पर चर्चा, डीसी बोले- जंगल की सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेवारी
राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार ने कहा कि 20 मार्च से 20 अप्रैल तक स्क्रीनिंग एवं जागरुकता अभियान को लेकर जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत सीएचओ एवं एएनएम साथ ही जिला के सभी एमपीडब्लू को मुंह की स्क्रीनिंग का प्रशिक्षण दे दी गयी और निर्देशित किया गया है कि इस एक महीने में अभियान चलाकर मुंह की स्क्रीनिंग करें और समाज में जागरुकता फैलाएं. साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रचार-प्रसार के लिए बैनर और पोस्टर उपलब्ध करा दिए गए हैं और उन्हें स्क्रीनिंग के लिए उपकरण एवं अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराया जा चुका है.
इस मौके पर सदर अस्पताल के जिला कार्यक्रम प्रबंधक महेश कुमार, जिला डाटा प्रबंधक पवन कुमार, विनीत अग्निहोत्री के अलावा एनसीडी के जिला कार्यक्रम सहायक प्रदीप कुमार, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला समन्वयक दीपेश कुमार, एनसीडी सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार, डेंटल हैजिनिस्ट जितेंद्र मिश्रा, दंत सहायक अन्नू कुमारी, गणेश कुमार, विशाल राणा, सिद्धांत ओहदार, अखिलेश कुमार, दीपेश कुमार, सतीश कुमार, संजय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : प्रशासन के खिलाफ उबले शहरवासी, जुलूस निकाल की नारेबाजी, धरना पर बैठे


