Koderma : चंदवारा थाना क्षेत्र के खांडी में वज्रपात की चपेट में आकर एक बच्चा और एक 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार खाड़ी निवासी 44 वर्षीय जोवल यादव पिता बिहारी यादव खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान वह वज्रपात की चपेट में आ गये. वहीं खाड़ी निवासी तीन वर्षीय बच्चा कारू रविदास पिता विदेशी रविदास अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी क्रम में वह भी वज्रपात की चपेट में आ गया. घटना के बाद परिजन उक्त दोनों को सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर कुमार सौरभ ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें : बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-the-crazed-policeman-who-injured-the-woman-after-killing-his-wife-is-out-of-custody/">बेरमो:
पत्नी की हत्या के बाद महिला को घायल करने वाला सनकी पुलिस गिरफ्त से बाहर [wpse_comments_template]
कोडरमा : वज्रपात की चपेट में आने से दो की मौत

Leave a Comment