उपचुनाव : 12 वां राउंड में 9880 वोट से कांग्रेस आगे)
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा
लोगों ने घटना की जानकारी कोडरमा थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंदूभूषण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और गैस टैंकर को जप्त कर लिया. साथ ही उसके परिजनों की इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. इसे भी पढ़े : मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-in-the-11th-round-congress-got-49819-votes-bjp-got-38574-and-devkumar-dhan-got-15923-votes/">मांडरउपचुनाव : 11 वें राउंड में कांग्रेस को 49819, बीजेपी को 38574 और देवकुमार धान को 15923 वोट मिले
घरेलू विवाद को लेकर जहर खाकर दी जान
दूसरी घटना कोडरमा थाना क्षेत्र के इंदरवा की है. यहां घरेलू विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. उसकी पहचान शंकर यादव (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, शंकर यादव के घर में कोई घरेलू विवाद हो गया था. जिसके बाद उसने जहर खा लिया. जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिजन उसे कोडरमा सदर अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसे भी पढ़े : उत्तर">https://lagatar.in/bjp-wins-rampur-lok-sabha-seat-in-uttar-pradesh-by-42192-votes-saffron-party-ahead-in-azamgarh/">उत्तरप्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट भाजपा की झोली में, 42,192 वोटों से मिली जीत, आजमगढ़ में भी भगवा पार्टी आगे [wpse_comments_template]

Leave a Comment