Search

कोडरमा : 36 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Koderma : आरपीएफ कोडरमा ने गांजा तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं. उनके पास से 36 किलो गांजा बरामद की गई है. जिसकी कीमत 3,66,400 बतायी जा रही है. गिरफ्तार तस्कर और बरामद गांजा को राजकीय रेल पुलिस को सौंप दिया गया है. इसे भी पढ़ें -  सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diaryoctober-01destruction-rosecharges-amba-familycm-reviewed-rmc-meeting-consensus-reached-including-other-news-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी|01 अक्टूबर|’गुलाब’ से तबाही|अंबा के परिजनों पर आरोप|सीएम ने की समीक्षा|समेत अन्य खबरें और वीडियो|

गिरफ्तार तस्करों को राजकीय रेल थाना कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया है

तस्करी को गिरफ्तारी कोडरमा स्टेशन पर 02801 अप पुरूषोतम एक्सप्रेस से की गई है. जिसका नाम सैम्यूल पलटा सिंह उम्र करीब 30 वर्ष और अजीत पलटा सिंह उम्र करीब 25 वर्ष बताया जा रहा है. गिरफ्तार तस्कर उड़ीसा का रहने वाला बताया जा रहा है. दोनों के पास से 36.645 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 3,66,400 रूपये बतायी जा रही है. गिरफ्तार तस्कर और गांजा को अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेल थाना कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें -  घुमड़ते">https://lagatar.in/relief-from-sunshine-amidst-swirling-clouds-light-to-medium-rain-may-occur-in-many-parts-of-the-state-on-friday/">घुमड़ते

बादलों के बीच खिली धूप से राहत, शुक्रवार को भी राज्य के कई हिस्सों में हो सकती है हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp