धर्मसंसद में प्रस्ताव पारित, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाये, मुस्लिमों का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म हो
कुएं की बाहरी मिट्टी का मलबा गिर गया
मिली जानकारी के अनुसार मनरेगा योजना के तहत कुएं का निर्माण कराया जा रहा था. कुएं के लिए 15 फीट गड्ढा खोदा गया था. इसी गड्ढे में साबिया देवी अपने दोनों बच्चों दिनेश और अरुण के साथ ढिबरा चुनने उतरी थी. अचानक कुएं की बाहरी मिट्टी का मलबा गिर गया. इसमें दबने से 14 वर्षीय दिनेश और 12 वर्षीय अरुण तुरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर एसडीपीओ समेत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इसे भी पढ़ें- इजरायल">https://lagatar.in/ask-israel-for-an-advance-version-of-pegasus-p-chidambarams-jibe-at-pm-modis-statement-on-best-time-of-friendship-with-israel/">इजरायलसे Pegasus का एडवांस वर्जन मांगिए… पीएम मोदी के इजरायल से दोस्ती का बेस्ट टाइम वाले बयान पर पी चिदंबरम का तंज [wpse_comments_template]

Leave a Comment