हजार पुलिसकर्मियों की सतर्कता से वारदात मुक्त रही महाशिवरात्रि- एसपी [caption id="attachment_36841" align="aligncenter" width="600"]
alt="ढिबरा लदे दो ट्रक पकड़ में आये" width="600" height="400" /> ढिबरा लदे दो ट्रक पकड़ में आये[/caption]
ढिबरा लदे दो वाहन जब्त, लेकिन एफआईआर नहीं
पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गये ढिबरा से लदे एक वाहन बिना नंबर का है. और दूसरे का नम्बर बीआर 3554 है. हालांकि इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गए. इस मामले को लेकर देर शाम तक तिलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले 16 फरवरी को तिलैया पुलिस के गश्ती दल ने महाराणा प्रताप चौक के पास ढिबरा लदे वाहन को जब्त किया था. बताया जा रहा है कि काफी देर तक गाड़ी को छोड़ने को लेकर लेन-देन के लिए बात जारी थी. इसे भी पढ़ें- बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-wood-smuggling-in-forest-foothills-raids-by-forest-department/36819/">बेरमो:झुमरा पहाड़ के तलहटी में लकड़ी की तस्करी, वन विभाग ने की छापेमारी [caption id="attachment_36837" align="aligncenter" width="600"]
alt="ढिबरा लदे दो ट्रक पकड़ में आये" width="600" height="400" /> ढिबरा लदे दो ट्रक पकड़ में आये[/caption]

Leave a Comment