Search

कोडरमा: सुबह जब्त हुए ढिबरा लदे दो वाहन, लेकिन देर शाम तक नहीं दर्ज हुई FIR

Koderma: तिलैया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से रात के अंधेरे में अवैध ढिबरा की तस्करी लगातार जारी है. इसकी तस्दीक इस बात से होती है कि, महाराणा प्रताप चौक होते हुए बाईपास के रास्ते ढिबरा से लदे दो वाहन की भनक तिलैया पुलिस के गश्ती दल को नहीं लगती है. जबकि पुलिस अधीक्षक की QRT की टीम कोडरमा से तिलैया पहुंच कर उक्त दोनों वाहनों को जब्त करती है. पूरा मामला शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे की है. क्यूआरटी के जवान ने तिलैया थाना क्षेत्र के बाईपास ब्लॉक मोड़ के पास ढिबरा लदे दो वाहनों को पकड़ा. इसे भी पढ़ें- दो">https://lagatar.in/due-to-the-vigilance-of-two-thousand-policemen-the-incident-was-free-mahashivratri-sp/36804/">दो

हजार पुलिसकर्मियों की सतर्कता से वारदात मुक्त रही महाशिवरात्रि- एसपी
[caption id="attachment_36841" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-12-at-19.39.49-1-1.jpg"

alt="ढिबरा लदे दो ट्रक पकड़ में आये" width="600" height="400" /> ढिबरा लदे दो ट्रक पकड़ में आये[/caption]

ढिबरा लदे दो वाहन जब्त, लेकिन एफआईआर नहीं

पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गये ढिबरा से लदे एक वाहन बिना नंबर का है. और दूसरे का नम्बर बीआर 3554 है. हालांकि इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गए. इस मामले को लेकर देर शाम तक तिलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले 16 फरवरी को तिलैया पुलिस के गश्ती दल ने महाराणा प्रताप चौक के पास ढिबरा लदे वाहन को जब्त किया था. बताया जा रहा है कि काफी देर तक गाड़ी को छोड़ने को लेकर लेन-देन के लिए बात जारी थी. इसे भी पढ़ें- बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-wood-smuggling-in-forest-foothills-raids-by-forest-department/36819/">बेरमो:

झुमरा पहाड़ के तलहटी में लकड़ी की तस्करी, वन विभाग ने की छापेमारी
[caption id="attachment_36837" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-12-at-19.39.49.jpg"

alt="ढिबरा लदे दो ट्रक पकड़ में आये" width="600" height="400" /> ढिबरा लदे दो ट्रक पकड़ में आये[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp