Search

कोडरमा : संयुक्त किसान मोर्चा 31 जनवरी को देशव्यापी विश्वासघात दिवस मनायेगा

Koderma : संयुक्त किसान मोर्चा 31 जनवरी को देशव्यापी विश्वासघात दिवस मनायेगा. मालूम हो कि किसान विरोधी कानून को वापस लेने और एक वर्ष तक चले किसान आंदोलन की समाप्ति के बाद एमएसपी पर कानून बनाने सहित अन्य मांगों पर मोदी सरकार द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने से मोर्चा नाराज है. कोडरमा में किसान संगठन, किसान सभा तथा किसान महासभा के साथ वाम दल सीपीएम और माले संयुक्त मार्च निकालकर प्रदर्शन करेंगे. इसे भी पढ़ें-चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-ration-was-not-received-for-four-months-villagers-reached-the-block-office-by-walking-12-km/">चाकुलिया:

चार माह से राशन नहीं मिला, 12 किलोमीटर पैदल चलकर ब्‍लॉक ऑफिस पहुंचे ग्रामीण

सरकार ने वादा पूरा नहीं किया

यह जानकारी सीपीएम के जिला सचिव असीम सरकार और माले के जिला सचिव राजेंद्र मेहता ने संयुक्त रूप से देते हुए कहा कि सरकार का किसान विरोधी रुख इस बात से जाहिर हो जाता है कि 15 जनवरी के फैसले के बाद भी  भारत सरकार ने 9 दिसंबर के अपने पत्र में किया वादा पूरा नहीं किया है. आंदोलन के दौरान हुए केस को तत्काल वापस लेने और शहीद परिवारों को मुआवजा देने के वादे पर  पिछले दो सप्ताह में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. एमएसपी के मुद्दे पर सरकार ने कमेटी के गठन की कोई घोषणा नहीं की है. इसलिए किसान संगठनों ने देशभर में सोमवार को विश्वासघात दिवस मनाने का आह्वान किया है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp