Search

कोडरमा : अज्ञात युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Koderma : जयनगर थाना क्षेत्र के नौकाडीह के समीप पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया. शव को देखने से यह प्रतीत होता है कि उक्त व्यक्ति को दो-तीन दिन पहले ही हत्या कर टांग दिया गया है. जिस स्थान से सव मिला है, वह जगह घनी झाड़ियों से घिरा हुआ है. स्थानीय लोगों की माने तो युवक आसपास के क्षेत्र का नहीं है. इसे कहीं और हत्या कर यहां लटका दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. सवाल या हैं कि युवक कहां का रहने वाला था और उसकी हत्या के पीछे किसी का क्या मकसद हो सकता है. जयनगर पुलिस ने इस मामले को लेकर यूडी केस दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें- किरीबुरू">https://lagatar.in/khunti-sexual-abuse-of-a-minor-by-luring-marriage-accused-sentenced-to-20-years/">किरीबुरू

: सड़क दुर्घटना में मृत जेना सोय की गरीब माँ को मिली आर्थिक मदद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp