Search

कोडरमा : मनरेगा डोभा निर्माण में मशीन का उपयोग, लाभुक, मुखिया, बीपीओ समेत कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

Koderma  : जिले के कोडरमा प्रखंड स्थित कोलगरमा पंचायत के वीरजामू ग्राम में मनरेगा से डोभा निर्माण में हुई अनियमितता को लेकर डोमचांच थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि असीम सरकार के आवेदन पर उप विकास आयुक्त के निर्देशानुसार डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी द्वारा गुंजरी देवी की जमीन पर डोभा निर्माण योजना की जांच की गयी. जिसमें मशीन के उपयोग किये जाने की बात प्रमाणित हुई. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/tabs-given-to-80-anms-of-four-blocks-of-ranchi/">रांची

के चार प्रखंड के 80 एएनएम को दिये गये टैब

सरकारी राशि का गबन

इस आलोक में अनियमितता, सरकारी राशि के गबन, मनरेगा अधिनियम के उल्लंघन को लेकर लाभुक गुंजरी देवी, मेठ गुड़िया कुमारी, रोजगार सेवक महावीर प्रसाद, पंचायत सचिव रामचंद्र यादव, कार्यकारी प्रधान (मुखिया) मनोज कुमार साव,कनीय अभियंता अजय यादव और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विकास सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए परियोजना पदाधिकारी द्वारा डोमचांच थाने में आवेदन दिया गया है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp