स्कूलों में सेंटर बनाने से बच्चों को होगी सुविधा
सरकार अब स्कूलों में भी वैक्सीनेशन सेंटर बना रही है. अबतक कोडरमा जिले में कुल 17 स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गये हैं. स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाने से बच्चों और प्रिंसिपलों में उत्साह का माहौल है. नगर परिषद स्थित डी. ए.वी. पब्लिक स्कूल को भी सेंटर बनाया गया है. स्कूल के प्रिंसिपल ओ.पी यादव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बहुत अच्छी पहल शुरू की गयी है. स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाने से बच्चों को सुविधा मिलेगी. साथ ही बच्चों के माता-पिता बेझिझक उन्हें स्कूल भेजेंगे. इससे उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होगी. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-pn-will-make-the-number-of-mbbs-seats-50-to-100-in-snmmch/">धनबाद: SNMMCH में एमबीबीएस सीटों की संख्या 50 से 100 कराएंगे पी एन
प्राचार्य रीना ने भी इस पहल की सराहना की
सी डी बालिका उच्च विद्यालय की प्राचार्य रीना सिंह ने भी सरकार की इस पहल की सराहना की. रीना सिंह ने कहा कि सरकार ने 15 से 18 साल के बच्चों के लिए जो निर्णय लिया है उसका हमें स्वागत और सहयोग करना चाहिए. इससे हमारे बच्चे सुरक्षित रहेंगे. विद्यालय में आये बच्चे भी सरकार की पहल से काफी खुश नजर आ रहे हैं. बच्चों ने कहा कि वैक्सीन लेकर हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वैक्सीन लेने से डरना नहीं चाहिए. वैक्सीन लेने से हम सुरक्षित होंगे. इसे भी पढ़े : दरोगा">https://lagatar.in/daroga-lalji-yadav-suicide-case-bjp-formed-human-chain-for-cbi-investigation/">दरोगालालजी यादव आत्महत्या मामला: CBI जांच के लिए BJP ने बनायी मानव श्रृंखला [wpse_comments_template]

Leave a Comment