Search

कोडरमा : वाहन जांच में वैन जब्त, चालक को जेल भेजा गया

Arun Barnabal Koderma :  थाना क्षेत्र के बागीटांड चेकपोस्ट के पास पुलिस एवं पैंथर के जवान वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान एक बोलेरो पिकअप वैन में डीजल भरा हुआ पाया गया. इस बारे में संतोषजनक जानकारी नहीं देने पर वैन जब्त कर चालक को जेल भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-deputy-commissioner-inspected-the-warehouse/">बोकारो

: उपायुक्त ने किया वेयरहाउस का किया निरीक्षण

डीजल ले जाने का चालान नहीं था

दर्ज मामले के अनुसार, बागीटांड चेकपोस्ट पर डीजल लेकर जा रहे पिकअप वैन को पुलिस ने जांच के लिए रोका. वैन की टंकी में 600 लीटर डीजल भरा हुआ था. इस बारे में चालक सुखदेव यादव (निवासी पत्थलडीहा) ने बताया कि वैन का मालिक झुमरीतिलैया निवासी कुंदन कुमार पांडेय है. वह डीजल को एसश्री साईं आटो फिलिग सेंटर घोड़थंबा से खरीदकर बिहार स्थित माइंस ले जा रहा था. उससे बिहार ले जाने के लिए चालान व परमिट की मांग की गयी. जो उसके पास नहीं था. इस पर वाहन को जब्त कर उसे जेल भेज दिया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp