Koderma: वाहन जांच के दौरान पुलिस ने स्टोन चिप्स लदा हाइवा जब्त किया. पुलिस ने वाहन को मसमोहना-महेशपुर मुख्य मार्ग पर जब्त किया. बताया जाता है कि एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर शुक्रवार को जांच अभियान चलाया जा रहा था. डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान और खनन पदधिकारी दरोगा राय के नेतृत्व में मसमोहना-महेशपुर मुख्य मार्ग पर वाहन जांच किया जा रहा था. इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-shinde-faction-launched-a-campaign-to-remove-deputy-speaker-uddhav-thackeray-said-i-have-no-attachment-to-power/">महाराष्ट्र
: शिंदे गुट ने डिप्टी स्पीकर को हटाने की मुहिम छेड़ी, उद्धव ठाकरे ने कहा, मुझे सत्ता का कोई मोह नहीं तभी स्टोन चिप्स लदे हाइवा को पुलिस ने रोका. पुलिस ने चालक से स्टोन से संबंधित कागजात मांगे. लेकिन चालक कोई कागजात नहीं दे सका. इस पर पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस ने वाहन को डोमचांच थाना परिसर में लाकर रख दिया. इसकी सूचना जिला पदाधिकारी को दे दी गयी. बताया जाता है कि वाहन मे 600 सीएफटी स्टोन लदा था. पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र">https://lagatar.in/new-news-from-maharashtra-sanjay-rauts-message-to-the-rebel-mlas-said-shiv-sena-is-ready-to-break-the-alliance-if-you-want-shinde-should-come-to-mumbai-and-talk/">महाराष्ट्र
से आयी नयी खबर, संजय राउत का बागी विधायकों को संदेश, कहा, आप चाहें तो शिवसेना गठबंधन तोड़ने को तैयार, मुंबई आकर बात करें शिंदे [wpse_comments_template]
कोडरमा: स्टोन चिप्स लदा वाहन जब्त, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Comment