Search

कोडरमा : ग्रामीणों का आरोप, स्कूल में प्रार्थना सभा के नाम पर चल रहा धर्मांतरण का खेल

Koderma : तिलैया थाना क्षेत्र के करमा स्थित जेम्स पब्लिक स्कूल पर ग्रामीणों ने प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों के विरोध के बाद तिलैया थाना प्रभारी बिनोद कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और 3 महिलाओं समेत 14 लोगों को थाना ले आये. सभी से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, जेम्स स्कूल में गैर आदिवासी समुदाय के 100-150 महिला-पुरुष प्रार्थना सभा के लिए जुटे थे. इसमें कुछ पादरी और दूसरे जगहों (बिहार के नवादा और गया)के लोग भी थे. इस बीच ग्रामीण वहां पहुंचे और प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे. (पढ़ें, भाजपा">https://lagatar.in/bjp-led-nda-meeting-on-july-18-an-exercise-to-win-the-battle-of-2024/">भाजपा

के नेतृत्व में NDA की बैठक 18 जुलाई को, 2024 का रण जीतने की कवायद)

अभी तक धर्मांतरण की पुष्टि नहीं हुई है, जांच चल रही है- एएसपी

इस मामले में लगातार डॉट इन के संवाददाता ने एएसपी प्रवीण पुष्कर से बात की. तो उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जेम्स स्कूल में 100-150 महिला-पुरुष प्रार्थना सभा के लिए जुटे हैं. इसमें कुछ पादरी और दूसरे जगहों (बिहार के नवादा और गया) के लोग भी हैं. बताया कि ग्रामीणों ने प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का आरोप लगाया है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-unknown-criminals-entered-the-house-and-shot-a-person-referred-to-rims/">पलामू

: अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर व्यक्ति को गोली मारी, रिम्स रेफर

मुखिया प्रतिनिधि ने पुलिस को मामले की दी जानकारी

गांव के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी दी कि जेम्स स्कूल में हिन्दू धर्म के लोगों को ईसाई धर्म में कन्वर्ट किया जा रहा है. इसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि पंचायत भवन से स्कूल जाने वालें रास्ते गाड़ियों से जाम हैं. जब वे स्कूल पहुंचे तो देखा कि वहां 100-150 महिला-पुरुष लिए जुटे हैं. इसके बाद उन्होंने तिलैया थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और पूछताछ के लिये 3 महिलाएं समेत 14 लोगों को थाना ले गयी. इसे भी पढ़ें :GST">https://lagatar.in/ed-will-crack-down-on-gst-evaders-action-will-be-taken-under-money-laundering/">GST

चोरी करने वालों पर शिकंजा कसेगी ईडी, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत होगी कार्रवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp