: गोलमुरी फायरिंग में दो पर नामजद प्राथमिकी, तीन खोखा बरामद
पूरे गांव को साफ रखें
alt="" width="600" height="400" /> उपायुक्त आदित्य रंजन ने स्वावलंबी गांव बनाने के लिए लोगों के बीच जाकर बेहतर और समृद्ध गांव कैसे बनाएं इसके बारे में जानकारी देते हुए लोगों को बताया कि आप अपने गांव का विकास कैसे करें. उन्होंने कहा कि गांव में कूड़ा-कचरा यत्र तत्र ना फैलाएं, इसके लिए डस्टबिन जगह जगह पर लगाएं और अपने गांव के मुख्य चौक-चौराहों के साथ-साथ पूरे गांव को साफ रखें. गांव के विकास के लिए सभी तत्परता के साथ एकजुट रहें. आप अपने गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करें. जल संरक्षण, प्रकृति संरक्षण की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए गांव का विकास जरूरी है. उन्होंने कहा कि आपके द्वारा रात्रि चौपाल के माध्यम से बैठक कर अपने गांव के विकास के लिए किया जा रहा प्रयास सराहनीय है. गांव के धार्मिक स्थलों के साथ-साथ मुख्य स्थलों को भी रंग रोगन के माध्यम से एवं नियमित साफ सफाई करके गांव के उत्थान के लिए प्रयास करें. आप अपने गांव को खुशहाल एवं समृद्ध गांव बना सकते हैं. जिसमें आपका प्रयास अपेक्षित है. इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत रहेगा. इसे भी पढ़ें-राकेश्वर">https://lagatar.in/rakeshwar-pandey-appoints-dilip-bhardwaj-as-social-media-coordinator-of-jharkhand-intuc/">राकेश्वर
पांडेय ने दिलीप भारद्वाज को झारखंड इंटक का सोशल मीडिया समन्वयक नियुक्त किया
ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी
पर्यावरण विश्लेषक सह शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण कविता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. कविता के रचयिता वे खुद हैं. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखना है, तो पेड़ों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार हर साल मनाएं ताकि आने वाली पीढ़ी इस त्यौहार से प्रेरित हो सकें. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-there-should-be-a-cbi-inquiry-into-the-death-during-illegal-mining-babulal/">धनबाद:अवैध खनन के दौरान मौत की की हो सीबीआई जांच : बाबूलाल
पेड़ों की प्रजाति की पहचान होनी चाहिए
शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि लगाए गए पौधे को जीवित रखने के साथ-साथ उनका संरक्षण वर्षों तक करें. इसके लिए पौधे लगाते समय सही गड्ढा करें. उन्होंने कहा कि पेड़ों की प्रजाति की पहचान होनी चाहिए. साथ में एक घड़ा सभी पौधों के पास रखें जिससे पानी की समुचित व्यवस्था रह सके. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-there-should-be-a-cbi-inquiry-into-the-death-during-illegal-mining-babulal/">धनबाद:अवैध खनन के दौरान मौत की की हो सीबीआई जांच : बाबूलाल
संरक्षण पर विशेष ध्यान
शिक्षक शंकर जी ने बताया कि सभी प्राणी प्राकृति पर निर्भर है, इसलिए प्रकृति का संरक्षण बहुत जरूरी है. मनुष्य को अपने बारे में ना सोचते हुए प्रकृति के साथ-साथ अन्य जीव जंतु के बारे में भी सोचना चाहिए और उनका संरक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इसे भी पढ़ें-चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-home-defense-corps-association-submitted-memorandum-to-drinking-water-sanitation-minister-for-deputation/">चाईबासा:प्रतिनियुक्ति के लिये गृह रक्षा वाहिनी संघ ने पेयजल स्वच्छता मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment