Search

कोडरमा :  आरोपियों को छुड़ाने के लिये ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

Koderma : एक मामले के आरोपियों को छुड़ाने को लेकर कुछ ग्रामीणों ने रविवार को थाने का घेराव किया. जानकारी के अनुसार  सदर थाना क्षेत्र के नगरखारा जलवाबाद निवासी दिनेश यादव (पिता थानो यादव ) ने गाली गलौज करने, घर पर पत्थर ईंट फेंकने और पटाखा जलाकर भयभीत करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है. थाने को दिए आवेदन में उसने कहा है कि वह 17 मार्च को अपना गांव खरकोटा गया था और नगरखारा जलवाबाद स्थित घर में  सिर्फ मेरी बहन और दो बच्चे थे. इसे भी पढ़ें-कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-youth-killed-in-love-affair-both-husband-and-wife-arrested/">कोडरमा

: प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या, पति-पत्नी दोनों गिरफ्तार बीते 18 मार्च की रात करीब 11 बजे उसकी बहन ने फोन पर सूचना दी कि घर पर 25-30 अज्ञात लोग आए और गाली गलौज कर पत्थर और ईंट से घर पर हमला किया तथा उनलोगों के द्वारा कहा गया कि अभी कुछ नही हुआ है आगे बहुत कुछ होना बाकी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. मामले को लेकर कोडरमा थाना में कांड संख्या 68/22 दर्ज करते हुए दो आरोपी जलवाबाद निवासी जमशेद आलम और मो कलीम को हिरासत में लिया गया है. वहीं पुलिस के इस कार्रवाई से दूसरे पक्ष से कुछ लोग इन आरोपियों को निर्दोष बताते हुए उन्हें छोड़ने की मांग कर रहे थे. रविवार देर शाम को जलवाबाद से पहुंचे लोगों ने थाना का घेराव किया और पकड़े गए युवकों को छोड़ने की मांग की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp