Search

कोडरमा: पूर्व विधायक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया चंदवारा थाने का घेराव

Koderma: पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण चंदवारा थाना पहुंचे. उन्होंने चंदवारा थाना क्षेत्र के पुरनाडीह गांव के बनहा में मांइस संचालक दशरथ राणा के द्वारा थाने में झूठा केस कर परेशान करने को लेकर थाने का घेराव किया. ग्रामीणों ने पूरे मामले से माइका अंचल इंस्पेक्टर अवधेश सिंह व थाना प्रभारी रंजीत कुमार को अवगत कराया. गांव की महिलाओं का कहना है कि माइंस के पास लाठी, डंडे व हथियार के साथ लगभग 50 की संख्या में लोग रहते हैं. शाम होते ही गोली चलाते हैं. जिससे डर बना रहता है. लीज से अधिक जमीन पर माइनिंग का काम किया जा रहा है. डर का माहौल पैदा करने के लिए कई लोग पहरेदारी करते हैं व उनके द्वारा रात में फायरिंग भी की जाती है. इसे भी पढ़ें- खूंटी:">https://lagatar.in/khunti-encounter-between-police-and-plfi-militants-bullet-and-mobile-recovered/">खूंटी:

पुलिस और PLFI उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, गोली और मोबाइल बरामद       
पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि गांव से सटे किसी व्यवसायी द्वारा यह खदान चलाया जा रहा है. माइंस में बलास्ट से गांव वालों को काफी क्षति होती है. माइंस होल्डर दशरथ राणा के द्वारा रंगदारी व छेड़खानी का झूठा केस कर ग्रामीणों को फंसाया जा रहा है. ग्रामीणों के द्वारा विरोध करने पर खदान मालिको के द्वारा अपने बचाव के लिए झूठा मुकदमा कर दिया जाता है. माइका अंचल इंस्पेक्टर अवधेश सिंह ने कहा कि किसी को केस करने से नहीं रोका जा सकता है. उन्होंने पूर्व विधायक को आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच कर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें-  टाटा">https://lagatar.in/rs-16-69-lakh-distributed-among-26-employees-in-tata-motors-support-scheme-meeting/">टाटा

मोटर्स सपोर्ट स्कीम की बैठक में 26 कर्मचारियों में बांटे गए 16.69 लाख रुपये [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp