Search

कोडरमा : सड़क पर बहता है घरों का पानी, लोगों को होती है परेशानी

Koderma : जिले के चंदवारा प्रखंड के चंदवारा पश्चिमी की सड़क पर नाली नहीं होने के कारण घरों का पानी सड़क पर ही बहता है. पानी जमने के कारण इससे संक्रामक फैलाने वाले मच्छर पनप रहे हैं. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा नाली बनाने की बात होती है पर आज तक नाली नहीं बनी. अगल बगल के घरों का पानी सड़क पर आकर जम जाता है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को बहुत परेशानी होती है. वहीं सड़क पर घरों का पानी कीचड़ के रूप में सड़क पर ही जमा हो जाता है. इसकी सफाई के लिए स्थानियों ने बताया कि बारबार इस परेशानी को अवगत कराया जाता है लेकिन अभी तक इसका कोई उपचार नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने बताया कि नाली नहीं होने के कारण घरों का पानी सड़क पर बहता है. इसे भी पढ़ें–सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-kuchai-bdo-reviewed-the-schemes-operated-under-the-15th-finance-commission/">सरायकेला

: कुचाई बीडीओ ने की 15वें वित्त आयोग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp