Search

कोडरमा: शव लेकर सड़क पर बैठी पत्नी, नौकरी और मुआवजे की मांग

Koderma: जयनगर बांझेडीह पावर प्लांट में एसआर टर्बो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साइड में कार्यरत पतरातु के मजदूर कलेंदर सिंह बीते दिनों मौत हो गयी थी. वे काम करते समय 20 फीट ऊपर से गिर गये थे. बाद मे हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में मौत हो गई थी. काफी विवाद के बाद मृतक का बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ था.

इसे भी पढ़ें-   गृह">https://lagatar.in/why-is-the-modi-government-trying-to-save-ajay-mishra-teni-minister-of-state-for-home/">गृह

राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को बचाने का प्रयास क्यों कर रही है मोदी सरकार        

15 लाख रुपए की मांग

उसकी पत्नी विलोचन देवी ने बुधवार को नौकरी, 15 लाख रुपए और आजीवन पेंशन की मांग की. इस मांग के साथ ही शव लेकर सड़क पर बैठ गयी. समाचार लिखे जाने तक किसी तरह का समझौता नहीं हुआ था. मृतक के पत्नी का कहना था कि जब तक डीवीसी के द्वारा मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक हमलोग शव के साथ सड़क पर पड़े रहेंगे. मौके पर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, विजय पासवान, अशोक यादव, कौलेश्वर राणा और सोनिया देवी सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- लोकप्रियता">https://lagatar.in/modi-surpasses-biden-putin-in-popularity/">लोकप्रियता

में मोदी ने बाइडेन, पुतिन को भी पछाड़ा          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp