Search

कोडरमा : महिला ने सीएसपी संचालक पर लगाया खाते से अवैध निकासी का आरोप

Koderma : चंदवारा प्रखंड के महथाडीह निवासी तेतरी देवी ने चंदवारा के एक ग्राहक सेवा केंद्र  के संचालक पर अपने खाते से 10 हजार रुपये की अवैध निकासी करने का आरोप लगाया है. महिला ने इसकी शिकायत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर किया है. बता दें कि जहां प्रधानमंत्री पूरे भारत को डिजिटल इंडिया बनाने का सपना देख रहे है. सरकार भी एक-एक नागरिकों को बैंक से जोड़ने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) खोल कर बैंक कार्यों को आसान बना रही है. इसे भी पढ़ें - न्यूयॉर्क">https://lagatar.in/new-york-times-report-revealed-india-bought-spyware-pegasus-after-defense-deal-with-israel-in-2017/">न्यूयॉर्क

टाइम्स की रिपोर्ट में खुलासा, 2017 में इजरायल के साथ डिफेंस डील के बाद भारत ने खरीदा था स्पाईवेयर पेगासस

10 हजार रुपये अवैध निकासी का लगाया अरोप 

महिला ने बताया कि 22 जनवरी शनिवार को चंदवारा चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में अपने खाता संख्या 11658683168 से पैसा निकालने गयी थी. जहां से उसने 10 हजार की निकासी दी थी. दोबारा महिला  गुरूवार को पैसा निकालने गयीं ,तो ग्राहक सेवा केंद्र बंद था. जिसके बाद महिला बैंक गयी. महिला ने बैंक में 20,000 का निकासी फॉर्म भर कर बैंककर्मी को दिया. जिसके बाद बैंककर्मी ने उसे बताया कि उसके खाते में मात्र 11 हजार 37 रुपये है. जिसके बाद महिला परेशान हो गयी. महिला ने बैंककर्मी से कहा कि मेरे खाते में 21 हजार 37 रुपया होना चाहिए. जिसके बाद बैंककर्मी ने उसे पासबुक अपडेट कराने को कहा. पासबुक अपडेट होते ही खुलासा हुआ कि 22 जनवरी को दस-दस हजार रुपये करके दो बार निकासी की गई है. महिला ने बताया कि पिछले दो दिनों से वो सीएसपी का चक्कर लगा रही है, लेकिन सीएसपी बंद है. महिला ने सीएसपी संचालक पर उचित कार्रवाई करते हुए सीएसपी का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें - Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-912-new-patients-found-in-24-hours-2599-people-became-healthy-06-died/">Jharkhand

Corona Update : 24 घंटे में मिले 912 नये मरीज, 2599 लोग हुए स्वस्थ, 06 की गयी जान

जांच कर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी

जब चंदवारा सीएसपी संचालक जगवीर वर्णवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला को बीस हजार रुपया की जरूरत थी और मेरे पास उस समय बीस हजार रुपया नही था. इसलिए दस-दस हजार करके दो बार निकासी की गई है. महिला को दस हजार रुपया देकर शेष बचे दस हजार रुपये दूसरे दिन ले जाने को कहा गया था, लेकिन महिला आज तक सीएसपी में नहीं आयी. वही इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने कहा कि यह मामले को लेकर महिला ने आवेदन दिया है. आवेदन को संज्ञान में ले लिया गया है, मामले की जांच कर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-section-144-will-be-implemented-in-morhabadi-there-will-be-no-handcart-1000-shops-will-be-affected/">रांची

: मोरहाबादी में धारा 144 लागू, नहीं लगेगा ठेला खोमचा, 1000 दुकानों पर दिखेगा असर [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp