Search

कोडरमा: प्रसव के बाद महिला की मौत, क्लिनिक छोड़ संचालक फरार

Koderma: तिलैया थाना क्षेत्र में रविवार को क्लिनिक में प्रसव के लिए आयी एक महिला का प्रसव के बाद मौत हो गयी. मृतका की पहचान बरही थाना क्षेत्र के चंदा बिगहा की कौशल्या देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि महिला की मौत के बाद क्लिनिक का संचालक, डॉक्टर और सभी कर्मी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर पुलिस अवर निरीक्षक आनंद मोहन और आनंद शाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने क्लीनिक संचालक से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन प्रबंधन की तरफ से कोई भी सामने नहीं आया. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को महिला को प्रसव के लिए राजेंद्र क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. जहां पांच मिनट के बाद ही क्लिनिक में महिला का बड़ा ऑपरेशन करके प्रसव कराया गया. प्रसव के बाद से महिला लगातार पेट दर्द और पेट फूलने की शिकायत कर रही थी. लेकिन क्लीनिक के कर्मियों ने इसे गैस बताते हुए कुछ दवाइयां दी. इसके बाद लगातार तीन दिनों तक महिला को दवाई और इंजेक्शन देते रहे. इसी दौरान आज क्लिनिक के कर्मी ने महिला को एक साथ तीन इंजेक्शन दिए. इसके बाद महिला की कुछ देर के बाद मौत हो गई. इसे भी पढ़ें– साउथ">https://lagatar.in/south-african-cricketer-david-millers-close-friend-dies-emotional-note-written-for-the-girl-from-ranchi/">साउथ

अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर की करीबी का निधन, रांची से बच्ची के लिए लिखा इमोशनल नोट
बता दें कि इससे पहले भी कई बार इस क्लिनिक में इलाज के दौरान मरीजे के मौत होने का मामला सामने आता रहा है. इसके बाद भी जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग द्वारा राजेंद्र क्लीनिक पर कार्रवाई नहीं हुई है. समाचार लिखे जाने तक महिला का शव क्लिनिक के भीतर पड़ा हुआ था. मृतका के परिजन क्लिनिक प्रबंधन के आने का इंतजार कर रहे थे. इसे भी पढ़ें– निर्वाचन">https://lagatar.in/jmm-resorted-to-rti-to-know-the-purpose-of-the-election-commission/">निर्वाचन

आयोग का मंतव्य जानने के लिए झामुमो ने लिया आरटीआई का सहारा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp