Search

कोडरमा: बाइक से सड़क पर गिरी महिला गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान मौत

Koderma: जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांझेडीह प्राथमिक विद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. घटना आज शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है. जब मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार कंदरापड़ही, खेडोबर निवासी महेश यादव अपने पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से कोडरमा ध्वाजाधारी धाम मेला देखने जा रहे थे. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई. जिससे बाइक पर बैठी महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में घायल महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-airport-director-vinod-sharma-inspected-bokaro-airport-under-construction/36722/">रांची

एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने निर्माणाधीन बोकारो हवाई अड्डे का किया निरीक्षण [caption id="attachment_36777" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-10-3.jpg"

alt="सड़क दुर्घटना में महिला की मौत " width="600" height="400" /> सड़क दुर्घटना में महिला की मौत[/caption]

अनियंत्रित होकर बाइक से गिरी महिला की मौत

कोडरमा ध्वाजाधारी धाम मेला देखने महिला अपने पति के साथ जा रही थी. इसी दौरान बांझेडीह प्राथमिक विद्यालय के समीप ब्रेकर के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई. जिससे बाइक पर सवार महिला सड़क पर गिर गई. जिसके कारण उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद परिवार और ग्रामीणों के द्वारा महिला को सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-commendable-initiative-for-crime-control-wireless-sets-given-to-ten-check-posts/36694/">धनबाद:

अपराध नियंत्रण के लिए सराहनीय पहल, दस चेक पोस्टों को दिए गये वायरलेस सेट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp