Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड के कमलापुर स्थित त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल परिसर में खेली जा रही राज्य स्तरीय 18वीं जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका) का रविवार को समापन हुआ. बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में कोडरमा की टीम ने बोकारो को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता कोडरमा को 43 अंक मिले, जबकि उपविजेता बोकारो की टीम ने 31 अंक ही हासिल किया. गिरिडीह व पूर्वी सिंहभूम जिले की टीमें संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं, बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में 28 अंक के साथ गढ़वा की टीम विजेता बनी, जबकि 21 अंक के साथ धनबाद की टीम उपविजेता रही. रामगढ़ व कोडरमा की टीम तीसरे स्थान पर रही.
समापन समारोह में विजेता व उपविजेता टीमों व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के उपआंचलिक प्रबंधक निकुंज जैन, विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य अवार्डी ब्रजभूषण मोहंती, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, पूर्व महासचिव विपिन कुमार सिंह व त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल की प्राचार्य प्रीति कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे प्रतियोगिता में झारखंड के 22 जिलों के 862 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मौके पर एसोसिएशन के सचिव मुकेश कुमार सिंह, तेजनारायण माधव, जगदीश कुमार, जगदीश कुमार, आलोक कुमार, राजेश्वर सिंह, प्रद्युम्न पांडेय, चंद्रशेखर, सोनू, हैदर हुसैन, विक्की कुमार, सुविज्ञा, प्रीति, सामंता, रेशम तारा, अजय कुमार गुप्ता, प्रणय, परमेश्वर महतो व अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : हजारीबाग: एक सीट पर दो कांग्रेस प्रत्याशियों ने डाला पर्चा
Leave a Reply