Koderma : तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के कांटी के समीप पुलिस ने एक पिकअप वैन जब्त किया. इस पर 50 सीएफटी पटरा लदा हुआ था. तिलैया डैम ओपी प्रभारी अमृता खलखो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पिकअप वैन को पकड़ा गया. इसे वन विभाग को सौंप दिया गया है. इस बीच पिकअप वैन का चालक चाबी लेकर फरार हो गया. मौके पर वनरक्षी राहुल सिंह समेत कई सिपाही मौजूद थे. आरोप है कि वन विभाग कार्यालय ले जाया जा रहा पिकअप वैन से रास्ते में ही पटरे को उतार लिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-main-accused-arrested-in-mango-firing-case-weapon-recovered/">जमशेदपुर
: मानगो फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद [wpse_comments_template]
कोडरमा : लकड़ी लदा पिकअप वैन जब्त, ड्राइवर फरार

Leave a Comment