Search

कोडरमा: पानी की टंकी से गिरकर मजदूर की मौत, सुरक्षा इंतजाम को लेकर लापरवाही उजागर

Koderma: तिलैया थाना क्षेत्र के राजगढ़िया रोड स्थित आईसीआर कंपनी फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई. दरअसल पानी की टंकी से गिरने के कारण मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान तीस वर्षीय करियाबर निवासी सुरेंद्र यादव, पिता अंगलाल यादव के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक फैक्ट्री में लगभग 30 फिट की ऊंचाई पर पानी की टंकी को हटाने का काम कर रहा था. इसी क्रम में अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वो जमीन पर गिर गया. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने इसे लेकर किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं किया था. इसे भी पढ़ें- शाम">https://english.lagatar.in/12-big-news-in-the-news-diary-of-the-evening-april-2-corona-hungama-in-rims-different-views-of-holi-drinking-water-scam-in-hazaribagh-modis-election-speech-land-loot-in-raghuvar-raj-how-to/44774/">शाम

(2 अप्रैल) की न्यूज डायरी में 12 बड़ी खबरें- कोरोनाः रिम्स में हंगामा, होली के कुछ अलग विचार, हजारीबाग में पेयजल घोटाला, मोदी का चुनावी भाषण, रघुवर राज में जमीन की लूट, कैसे बचें कोरोना से, महुआ फुल के फायदे समेत अन्य खबरें
[caption id="attachment_44850" align="aligncenter" width="600"]https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-02-at-19.29.12.jpg"

alt="पानी की टंकी से गिरकर मजदूर की मौत" width="600" height="400" /> पानी की टंकी से गिरकर मजदूर की मौत[/caption]

सुरक्षा इंतजाम के बिना ऊंचाई पर कैसे हो रहा काम ?

बताया जा रहा है कि मजदूरों द्वारा काम कराने के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था नहीं होती है. जिसकी वजह से आए दिन किसी ना किसी मजदूर की जान चली जाती है. वहीं काम करने वाले ठेकेदार हों या बिल्डिंग के मालिक, मजदूर के परिवार को पैसों का लालच देकर मामले को रफा-दफा करने में लगे रहते हैं. दूसरी ओर श्रम कल्याण कार्यालय होने के बाद भी पदाधिकारियों द्वारा इस ओर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया जाता. उनके द्वारा मजदूरों को लेकर केवल खानापूर्ति की जाती है. ऐसे में मजदूरों की सुरक्षा को देखने वाला कोई नहीं है. उनकी सुरक्षा का केवल भगवान ही मालिक है. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://english.lagatar.in/dhanbad-ig-suspended-jharia-police-station-in-charge-in-case-of-lathicharge/44819/">धनबाद:

आईजी ने झरिया थाना प्रभारी को लाठीचार्ज के मामले में किया सस्पेंड

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp