उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था होती तो शायद कलेंदर जीवित होते. उनके परिजन कई दिनों से मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर हैं. लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में चीफ इंजीनियर से बात करने का भी प्रयास किया गया. लेकिन उन्होंने बात करना उचित नहीं समझा. जबकि प्लांट के अंदर मीडिया वालों की इंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है. बता दें कि प्लांट के अंदर जब भी कोई दुर्घटना होती है तो मीडिया वालों पर पाबंदी लगा दी जाती है. ताकि अंदर की खामियों को लोग नहीं जान सकें. इसे भी पढ़ें- अयोध्या">https://lagatar.in/after-ayodhya-verdict-commissioner-mayor-mla-all-bought-land-yogi-ordered-investigation/">अयोध्या
फैसले के बाद कमिश्नर, मेयर, विधायक सबने खरीदी जमीन, योगी ने जांच के आदेश दिये, कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा
प्लांट में सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है
बता दें कि प्लांट में पहले जब भी ऐसी कोई दुर्घटना होती थी तो मृतक के परिवार को मुआवजा मिलता था. लेकिन दो तीन बार से जब भी कोई ऐसी दुर्घटना होती है तो केटीपीएस द्वारा मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. प्लांट में सुरक्षा व्यवस्था भी ठीक नहीं है. आए दिन यहां कुछ न कुछ घटना होती रहती है. यहां का अस्पताल भी केवल देखने के लिए है. यहां ना तो कोई बेड की व्यवस्था है और ना ही डॉक्टर की. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-cow-can-be-a-crime-for-some-people-for-us-cow-is-mother-it-is-worshipable/">पीएममोदी ने वाराणसी में कहा, गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए माता है, पूजनीय है [wpse_comments_template]
Leave a Comment