Search

कोडरमा: मजदूर की मौत को लेकर धरने पर मजदूर, मुआवजे की मांग

Koderma: जयनगर थाना प्रभारी ने बीती रात जबरन शव को उठा कर मृतक के घर पतरातू भेज दिया. लेकिन इस धरने का कोई समाधान नहीं हो पाया. मजदूर गुरुवार को भी मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे. बता दें कि केटीपीएस पावर प्लांट में एसआर टर्बो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साइड में कार्यरत पतरातू के मजदूर कलेंदर सिंह की बीते दिनों मौत हो गयी थी. वे काम करते समय 20 फीट ऊपर से गिर गये थे. बाद मे हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में मौत हो गई थी. काफी विवाद के बाद मृतक का बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ था. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=gVsb3Rbquhk

मृतक की पत्नी विलोचन देवी ने नौकरी, 15 लाख रुपए और आजीवन पेंशन की मांग की थी. इस मांग के साथ ही शव लेकर सड़क पर बैठ गयी थी. मृतक के पत्नी का कहना है कि जब तक डीवीसी के द्वारा मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक शव के साथ सड़क पर पड़े रहेंगे. लेकिन पुलिस ने बीती रात शव को उठाकर पतरातू भेज दिया. जबकि मजदूर धरने पर बैठे हैं. सीपीआई नेता महादेव राम ने कहा कि मजदूर कलेंदर की मौत को लेकर कल शाम से हमलोग केटीपीएस पावर प्लांट में शव के साथ मुआवजे की मांग को लेकर बैठे थे. लेकिन हमारी नहीं सुनी गयी. कल हमलोग चीफ इंजीनियर से बात किए. लेकिन वार्ता विफल रही. रात में पुलिस जबरन शव को लेकर चली गई. इसे भी पढ़ें-   लोकप्रियता">https://lagatar.in/modi-surpasses-biden-putin-in-popularity/">लोकप्रियता

में मोदी ने बाइडेन, पुतिन को भी पछाड़ा        

थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग

बताया कि इसके पहले भी मजदूर भगवान गोप के शव को इसी प्रकार जबरन ले जाया गया था. कहा कि हमलोग धरने पर तब तक बैठेंगे जब तक थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं हो जाती है. साथ ही साथ मुआवजा नहीं मिल जाता है. भाजपा केंद्रीय समिति सदस्य सुरेश यादव कहते हैं कि पिछली बार मजदूर भगवान गोप के समय भी मुआवजा नहीं दिया गया था. हमारी मांग है कि कलेंदर सिंह को मुआवजा दिया जाए. साथ ही थाना प्रभारी पर कानूनी कार्रवाई हो. मजदूर राजेंद्र ने बताया कि केटीपीएस पावर प्लांट में आए दिन ऐसी घटना होती रहती है. यहां मजदूरों के साथ केवल शोषण होता है. केटीपीएस में बना अस्पताल भी केवल देखने की है. यहां न तो कोई बेड की व्यवस्था है और ना ही कोई डॉक्टर की व्यवस्था है. अगर यहां इलाज की व्यवस्था होती तो उसकी जान बच जाती. इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय">https://lagatar.in/pm-modi-pays-tribute-to-martyrs-at-national-war-memorial-93000-pakistani-soldiers-surrendered/">राष्ट्रीय

युद्ध स्मारक पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने किया था आत्मसमर्पण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp