Search

कोडरमा : प्रखंडस्तरीय रूआर बैक टू स्कूल को लेकर कार्यशाला का आयोजन

Jhumritilaiya: स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के तत्वावधान मे बैक टू स्कूल को लेकर प्रखंडस्तरीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को सदर प्रखंड मुख्यालय मे आयोजित किया गया. इसमें मुख्य रूप से समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य लक्ष्य 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों को विद्यालय में शिक्षा पूर्ण कराना है. कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख सुषमा देवी ने कहा कि शिक्षा अमूल धरोहर है और बच्चें स्कूल पहुंचे इसके लिए समाज के हर तबके के लोगों को आगे आकर बच्चों का नामांकन कराने मे सहयोग देने की जरूरत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ रेशमा डुंगडुंग ने कहा कि छात्रों का विद्यालय मे नामांकन और ठहराव एक बड़ी चुनौती है लेकिन बैक टू स्कूल अभियान के जरिये हम गाँव गाँव और घर घर तक पहुंच कर बच्चों को स्कूल भेजनें मे प्रेरित करें. वहीं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जगनाथ प्रसाद ने कहा कि जो भी बच्चें स्कूल से बाहर है उन्हें हर हाल मे स्कूल लाने का लक्ष्य है. इसे भी पढ़ें :अंकिता">https://lagatar.in/ankita-murder-one-million-compensation-given-to-the-victims-family-the-government-told-in-the-hc/">अंकिता

हत्याकांड: पीड़ित परिवार को दिया गया दस लाख मुआवाजा, HC में सरकार ने बताया

बच्चों की शिक्षा पर दिया गया जोर

सीडीपीओ सबिता वर्मा ने कहा कि विद्यालय के पोषक क्षेत्र के बच्चों का नामांकन विद्यालय मे अवश्य हो. जबकि बीपीओ उपेंद्र कुमार ने चलने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा और निःशुल्क शिक्षा के बारे मे उपस्थित लोगो को जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन सीआरपी अभिषेक मंडल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन आश्विनी तिवारी ने किया। इस अवसर पर बीस सूत्री अध्यक्ष प्रभात राम, सीओ अनिल कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार, कल्याण पदाधिकारी मो. रिजवान खान, मुखिया पार्वती देवी, संजू देवी, उमा देवी, हुश्न बानो, मोनी देवी, अनीता देवी, कन्हाई यादव, श्याम सुन्दर दास, रामेश्वर प्रसाद, पंसस सुरेश यादव, पिंटू यादव, होरिल यादव, पार्वती देवी, वार्ड सदस्य भिखारी राणा, बीपीओ जूलीता मिंज, संकुल संचालक अश्वनी तिवारी, शर्मा हासदा, शंकर राम, बालेश्वर साहू, महादेव यादव, मधु कुमारी, राखी कुमारी, शारदा रजक, बीआरपी निरंजन कुमार, मिथलेश कुमार, सीआरपी अमित श्रीवास्तव, एमआईएस पवन अग्रवाल, आरटी राजू पासवान, प्रतिमा देवी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-playing-with-health-in-jagannathpur-fair-dangerous-chemicals-found-in-chaat-pakoras-and-ice-cream/">रांचीः

जगन्नाथपुर मेले में स्वास्थ्य से खिलवाड़, चाट-पकौड़े और आइसक्रीम में मिले खतरनाक रसायन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp