Search

कोडरमा : बचपन स्कूल में मनाया गया विश्व अंतरिक्ष सप्ताह

Koderma : ग्रिजली पब्लिक स्कूल में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन "बचपन ए यूनिट ऑफ ग्रिजली पब्लिक स्कूल" में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह मनाया गया. विश्व अंतरिक्ष सप्ताह संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित उत्सव है, जो हर साल 4 से 10 अक्टूबर तक मनाया जाता है. यह पृथ्वी पर सबसे बड़ा अंतरिक्ष कार्यक्रम है. वहीं इस कार्यक्रम में बच्चों ने प्रशिक्षक कुणाल अंबस्ट की अध्यक्षता में रोबोटिक्स लैब में दो रोवर (राबर्ट) बनाये और प्रशिक्षक के साथ इसे टेस्ट किया. बच्चों ने बीबीसी माइक्रोबिट पर प्रोग्रामिंग भी की. बच्चों को भारत के महत्वाकांक्षी स्पेस प्रोजेक्ट के बारे में वीडियो दिखाये गये. वहीं प्रशिक्षक कुणाल अंबस्ट ने इस तथ्य से भी अवगत कराया की किस तरह भारत ने बहुत ही कम खर्च में अपने मंगलयान को मंगल ग्रह तक भेज कर इसरो में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है और जुगाड़ टेक्नोलॉजी द्वारा सीमित लागत में नई मिशाल खड़ी की. इसे भी पढ़ें–चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-panchayat-president-and-councilor-laid-the-foundation-stone-for-the-construction-of-a-shed-in-sardar-pada/">चाकुलिया

: सरदार पाड़ा में शेड निर्माण के लिए पंचायत अध्यक्ष व पार्षद ने किया शिलान्यास https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/BACHPAN-2-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" />

ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया हिस्सा

स्कूल के छठीं तथा सातवीं के बच्चों ने अंतरिक्ष सप्ताह के दौरान इसरो द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया, जिसमें स्पर्श आनंद, जिया दुग्गर, एलिशा सिन्हा, आयुशी वर्णवाल, श्वेता राज, आलोक राज, शशि राज ने सर्टिफिकेट प्राप्त किया. विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के अवसर पर ग्रिजली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नीरजा ने बच्चों को विभिन्न अंतरिक्ष एजेंसियों, स्कूल तारामंडल, संग्रहालय, एयरोस्पेस संगठन और खगोल विज्ञान के बारे में बताया तथा बच्चों को स्पेस साइंस में कैरियर विकल्पों के बारे में बताकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में प्राइमरी संयोजिका अनीता कुमारी, सीसीए संयोजिका अर्चना चंदन, मारिया मंडल, प्री प्राइमरी संयोजिका पूजा झा, शिक्षिका श्वेता अग्रवाल, सूरज कुमार, रश्मी सूद, संजू कुमारी, सोनी गुप्ता, सदफ नाज, गुरजीत कौर, दिशा सोनी, नेहा कुमारी, संगीता कुमारी, मनीषा कुमारी, दिव्याली कुमारी, श्रुती, नेहा लाल, प्रियम, बीशा, पूनम तेजपाल, सोनाली कुमारी, अमिषा कुमारी, सीमा पंडित, सुनीता कुमारी, सुप्रिया कुमारी, अंजली सलूजा, अरूणिता, नेहा गुप्ता, रितिका पाण्डेय, अंजली कुमारी, मनीमाला दत्ता, साक्षी सावंत, प्रतिमा शर्मा, प्रतीक जैन, अनिल कुमार यादव, रजनीश कुमार, संजय कुमार एवं सिकंदर कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें–चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-tractor-hit-spg-mission-school-student-injured/">चाईबासा

: ट्रैक्टर ने एसपीजी मिशन स्कूल के छात्र को मारी टक्कर, घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp