Search

कोडरमा: धोखाधड़ी कर युवक ने की दूसरी शादी, गिरफ्तार

Koderma: महिला के साथ 9 साल लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद युवक द्वारा दूसरी शादी करने का मामला उजागर हुआ है. महिला हजारीबाग की है. बताया जाता है कि आरोपी युवक विक्की कुमार केशरी ने महिला से मंदिर और कोर्ट में शादी की थी. उसके बाद फिर उसने अपने समाज की युवती से दूसरी शादी कर ली. जब इसकी खबर पहली पत्नी दीपा को लगी तो, उसने इंसाफ की गुहार पुलिस से लगाई. दीपा के आवेदन पर एससी-एसटी थाना कोडरमा में मामला दर्ज किया गया. मामले का अनुसंधान किया गया. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी विक्की कुमार केशरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं एसपी डॉ एहतेशाम बकारीब ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. मामले के जांच में जो भी संलिप्त पाए जाएंगे, उन सभी की गिरफ्तारी की जाएगी. देखें विडीयो- बता दें कि दीपा ने मुख्य आरोपी के अलावे उसके पिता, मां, दो भाई और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इस केस का एसपी खुद से निरीक्षण कर चुके हैं. दीपा ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री संवाद और महिला आयोग में भी शिकायत की है. आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद पीड़ित ने पुलिस विभाग का आभार जताया है. साथ ही न्यायालय से इंसाफ मिलने की बात कही है. इसे भी पढ़ें-सुप्रीम">https://lagatar.in/vacancy-for-30-posts-of-junior-translator-in-supreme-court/27596/">सुप्रीम

कोर्ट में जूनियर ट्रांसलेटर के 30 पदों पर वैकेंसी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp