कोलाबीरा दुर्गा मंदिर कमिटी ने दुर्गा पूजा करने का लिया निर्णय, पांच सितंबर को पुनर्गठित होगी समिति

Saraikela : सरायकेला अंचल अंतर्गत मुड़िया पंचायत के कोलाबीरा दुर्गा मंदिर प्रांगण में गुरुवार को श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की एक बैठक अध्यक्ष मधुसूदन सरदार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी दुर्गा पूजा के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के सारे नियमों का अनुपालन करते हुए दुर्गा पूजा आयोजन करने का निर्णय लिया. निर्णय लिया गया कि प्रशासन द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र देने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दुर्गा पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी का पुनर्गठन किया जाएगा. 5 सितंबर को श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का गठन किया जाएगा. पुनर्गठन की बैठक में अधिक से अधिक सदस्यों को उपस्थित होने की अपील की गई. बैठक में रविंद्र मंडल ने कहा कि कोलाबीरा दुर्गा मंदिर में आयोजित दुर्गा पूजा क्षेत्र के लिए एकमात्र पूजा है जहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है. इसे ध्यान में रखते हुए पूजा का आयोजन होना चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो. बैठक में मुख्य रूप से शशदेव पंडा, माधव कुंभकार, अनादि महतो, विराज महतो, चितरंजन मंडल, गणेश लोहार नरेंद्र मंडल आनंद महतो सहदेव नायक परशुराम मंडल तारक मेहता चंदन महतो शीतल नायक टेंपो महतो नरेंद्र महतो प्रेम चंद्र महतो गजपति महतो समेत काफी संख्या में कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment