alt="" width="600" height="400" />
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज कोलेबिरा बंद, व्यापारियों में आक्रोश

Simdega/Kolebira : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज कोलेबिरा के सभी दुकानों को बंद रखा गया. इस बंद का आह्वान स्थानीय व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने मिलकर किया है. क्षेत्र के लोगों ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए शांति और एकता का संदेश दिया. सुबह से ही बाजारों में सन्नाटा पसरा है और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद हैं. दुकानदारों ने हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया. स्थानीय लोगों ने संध्या में रैली निकालकर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को कोई ताकत नहीं तोड़ सकती. कोलेबिरा के नागरिकों का यह कदम देशभर में हो रहे आंदोलनों और विरोध प्रदर्शनों के साथ एकजुटता दर्शाता है. सभी ने शांति बनाए रखने और एकजुट होकर आतंकवाद का सामना करने का संकल्प लिया.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-5-32.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment