Search

कोलेब‍िरा : मेला देखकर लौट रहे तीन युवकों की दर्दनाक मौत

Simdega / Kolebira: गुमला जिला के पालकोट थाना क्षेत्र के करौंदाबेड़ा मेला से लौट रहे कोलेबिरा थाना क्षेत्र के तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में दो की पहचान बरवाडीह पहानटोली के विल्सन केरकेट्टा और अमित केरकेट्टा के रूप में हुई है. दोनों भाई थे. वहीं तीसरे की पहचान शाहपुर के बोम्बोटोली निवासी मंगरु के रूप में हुई है. तीनों एक साथ मेला देखकर लौट रहे थे. पालकोट थाना के पौजेन्गा के नजदीक टेलर ने तीनों को अपनी चपेट में ले ल‍िया. हादसे में तीनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. तीनों पीड़ित परिवार से झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का ने मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया. इसे भी पढ़ें- ट्विटर">https://lagatar.in/mp-nishikant-and-dc-bhajantri-clashed-again-on-twitter/">ट्विटर

पर फिर भिड़े सांसद निशिकांत और डीसी भजंत्री
इसे भी पढ़ें- पलामू">https://lagatar.in/strict-action-should-be-taken-against-those-who-destroyed-the-houses-of-mahadalit-families-in-palamu-deepak-prakash/">पलामू

में महादलित परिवारों का आशियाना उजाड़ने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई : दीपक प्रकाश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp