: मजदूरी की मांग को लेकर वन विभाग कार्यालय के द्वार पर बैठीं महिलाएं
जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप काम नहीं कर रही हेमंत सरकार : सहिस
[caption id="attachment_411179" align="alignnone" width="750"]alt="" width="750" height="375" /> महिला जिलाध्यक्ष को मनोनयन पत्र सौंपते रामचंद्र सहिस व अन्य[/caption] प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की जनता ने जिन आशा और आकांक्षाओं के साथ हेमंत सरकार को चुना था, उसकी उसके अनुरूप सरकार कार्य नहीं कर रही हैं. सरकार ने अपने वायदे पूरे नहीं किए. मौजूदा हालात यह है कि पूरी हेमंत सरकार हवाई जहाज और बस में ही भागते फिर रही हैं. हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही हैं, इसलिए आजसू पार्टी जैसी विचारधारा की सरकार इस राज्य को जरूरत है. बैठक में सर्वसम्मति से आरती सिंह को सरायकेला-खरसावां जिला महिला मोर्चा का अध्यक्ष और व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के रूप में चंदन वर्मा को मनोनीत किया गया. दोनों मनोनीत पदाधिकारी को आजसू नेताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई दी.
आठ सितंबर को रांची में प्रदेश स्तरीय बैठक
रामचंद्र सहिस ने बताया कि संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के दिशा निर्देश पर आठ सितंबर को रांची स्थित प्रधान कार्यालय में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई हैं. वहीं, 11 सितंबर को जमशेदपुर में स्वर्गीय जगदेव बाबू के शहादत दिवस को आजसू पार्टी सामाजिक न्याय सम्मेलन के रूप में मनाएगी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप केंदीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो मौजूद रहेंगे. सहिस ने बताया कि कोल्हान प्रमंडल में संगठन को ऊर्जा देने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. दुर्गा पूजा के बाद 16 अक्टूबर को चांडिल में प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है. सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो संबोधित करेंगे.एकजुटता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत : हरेलाल महतो
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि एकजुटता के साथ संगठन मजबूती पर जोर देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आजसू पार्टी का संगठन काफी मजबूत होता जा रहा हैं, मजबूत संगठन के फलस्वरूप बीते पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.यह थे उपस्थित
मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरुपद सोरेन, जिला उपाध्यक्ष जीतू महतो, श्रीकांत महतो, दुर्गा महतो, नंदन कुंज पात्र, जिला सचिव अजय महतो, रंजीत महतो, कमलाकांत दास, प्रवीण महतो, बासुदेव प्रमाणिक, किरीटी महतो, पुलक सतपति, सीमंत महतो, लालमोहन गोराई, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह, ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, कुकडू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, कल्लू अंसारी, रमापति महतो, लक्ष्मीकांत महतो आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: रिम्स">https://lagatar.in/patients-overflow-in-rims-beds-full-compulsion-to-get-treatment-on-the-floor/">रिम्समें मरीजों का ओवरफ्लो, बेड फुल, फर्श पर इलाज कराना मजबूरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment