Search

कोल्हान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन 21 को कोल्हान में बंद रखेगा सभी पेट्रोल पंप

Jamshedpur : कोल्हान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन (केपीडीए) के सदस्यों की बैठक एसोसिएशन के सचिव कुणाल कर की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. इसमें ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में एसोसिएशन के सभी सदस्य शामिल हुए. बैठक में वैट कम होने के फायदे को लेकर जन जागरण चलाने की रणनीति बनाई गई. साथ ही 21 दिसंबर को कोल्हान के सभी पेट्रोल पंपों को बंद रखने पर सहमति बनी. बैठक में वैट कम करने, सरकारी बकाया का भुगतान, पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जहां-तहां पेट्रोल पम्प खोल कर नए लोगों को आर्थिक हानि पहुंचाने और बड़े ग्राहक ट्रांसपोर्टर को डीलर से जबरन एक रुपया कम मूल्य पर डीजल की बिक्री करने के लिए बाध्य करने, डीलरों को आपस में मूल्य कम करने के लिए प्रतिद्वंद्विता करने हेतु बाध्य कर आर्थिक क्षति पहुंचाने आदि विषयों पर सभी विचार-विमर्श किया गया. इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/selling-in-the-stock-market-sensex-opened-with-a-loss-of-246-points-titans-shares-fell-3-point-54-percent/">शेयर

बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 246 अंक टूटकर खुला, टाइटन के शेयर 3.54 फीसदी लुढ़के
सचिव ने कहा कि झारखंड के लगभग सभी पड़ोसी राज्यों ने डीजल पर टैक्स कम कर दिया है. इस कारण झारखंड में डीजल की बिक्री पर व्यापक असर पड़ा है और राज्य के पेट्रोलियम व्यवसाय पर संकट के बादल छा गए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार पांच जनवरी 2022 तक झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की इन मांगों पर विचार नहीं करेगी तो कोल्हान पेट्रोलियम डीलर का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री से मिलकर अपना पक्ष रखेगा. बैठक में झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक झा, संयुक्त सचिव राजीव सिंह, हेतराम शर्मा, आलोक सिंह, कोल्हान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रवि भौतिका, दिलिपानंद गोस्वामी, रंजीत बाला, विजय सिंह, शैवाल दत्ता, सुरेंद्र सोनी, गौरीशंकर महंती, स्टीवन रॉड्रिक्स, पुनीत शेथिया, मुकेश अग्रवाल, अभिषेक राज, रतनदीप सिंह, मनीष सिंह आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp