Search

कोल्हान विश्वविद्यालय: गणतंत्र दिवस परेड के लिए विवि स्तर से एनएसएस के 14 वोलेंटियर्स चयनित, 25 को पटना जाएंगे

Chaibasa : अगले साल गणतंत्र दिवस परेड के लिए एनएसएस के कोल्हान विश्वविद्यालय स्तर के चयनित वोलेंटियर्स की घोषणा कर दी गई है. आठ अक्टूबर को महिला कॉलेज, चाईबासा में चयन शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 14 वोलेंटियर्स जिसमें सात लड़के तथा सात लड़कियां शामिल है का चयन किया गया है. कोल्हान विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ दारा सिंह गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लगभग सभी कॉलेजों से वोलेंटियर्स का चयन किया गया है. चयनित वोलेंटियर्स में संदीप सिंह, मनीष कुमार, कृष्णा साहू, कुमार कुशाग्र, विजय उरांव, शंभु शंकर बेहरा, अनुराग कुमार प्रसाद, मधुलिका कुमारी, शोभा रानी सोरेन, सलोनी सिंह, राज लक्ष्मी, रिचा सिंह, सुशीला साहू और कुमारी रेशमा शामिल हैं.

10 दिवसीय अंतिम चयन शिविर भी पटना में ही

इन सभी चयनित वोलेंटियर्स को 26 अक्टूबर 2021 को बीआईटी पटना में होने वाले चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेना है. जहां सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक की चयन प्रक्रिया से इन्हें गुजरना होगा. इस चयन प्रक्रिया में सफल होने के बाद ही वोलेंटियर्स को प्री रिपब्लिक डे सेलेक्शन कैंप में जगह मिल पाएगी. यह 10 दिवसीय अंतिम चयन शिविर भी पटना में ही 15 नवंबर 2021 से 24 नवंबर 2021 के बीच होगा. कोल्हान विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित वोलेंटियर्स को 25 अक्टूबर 2021 को पटना रवाना होना है और इनके साथ एक कार्यक्रम अधिकारी सुशांति कुमारी जो कि जेकेएम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, सालबोनी से हैं भी पटना जाएंगी. चयनित वोलेंटियर्स को 25 अक्टूबर की सुबह को पटना जाने और 26 अक्टूबर की शाम पटना से लौटने का टिकट ले लेने के लिए कहा गया है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp