Search

कोल्हान विश्वविद्यालय: गणतंत्र परेड चयन शिविर में 70 एनएसएस वोलेंटियर्स हुए शामिल

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर का आयोजन चाईबासा के क्रिकेट स्टेडियम में रखा गया. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में केयू के सीसीडीसी एमके महापात्रा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सीआरपीएफ 197 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट संजीव कुमार शामिल हुए. चयन शिविर के पहले सत्र में शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. स्वागत भाषण महिला कॉलेज की एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ सलोमी टोपनो के द्वारा किया गया. विवि एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ दारा सिंह गुप्ता के द्वारा पूर्व गणतंत्र दिवस परेड की जानकारी एनएसएस वोलंेटियर्स को दी गयी. मंच संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अर्पित सुमन के द्वारा किया गया. उद्घाटन के पश्चात एसआर रूंगटा क्रिकेट पवेलियन में एनएसएस वोलंेटियर्स की दौड़, परेड और कमांड की जांच एवं प्रत्येक एनएसएस वोलंेटियर की ऊंचाई की माप सीआरपीएफ बटालियन 197 के डिप्टी कमांडेंट संजीव कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा की गई. तत्पश्चात सांस्कृतिक क्रियाकलाप की प्रस्तुति एवं आइक्यू टेस्ट का आयोजन महिला कॉलेज चाईबासा में किया गया. सांस्कृतिक क्रियाकलाप के लिए निर्णायक के रूप में देवेंद्र मिश्रा उपस्थित हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ दारा सिंह गुप्ता, प्राचार्य डॉ सलोमी टोपनो, डॉ अर्पित सुमन, मोबारक करीम हाशमी, डॉ पुष्पा कुमारी, सुजाता किस्पोट्टा, महिला कॉलेज के एनएसएस वॉलिंटियर्स एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की विशेष भूमिका रही.

जल्द जारी किया जाएगा परिणाम

इस शिविर में कोल्हान विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों से 70 एनएसएस वॉलिंटियर्स, 13 प्रोग्राम ऑफिसर एवं 13 महाविद्यालयों ने भाग लिया. डॉ दारा सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित की गई इस पूर्व गणतंत्र दिवस परेड का परिणाम जल्द जारी कर दिया जाएगा. मालूम हो कि यह यहां से चयन होने के बाद वोलेंटियर अगले वर्ष 26 जनवरी को आयोजित होने वाले जनपथ के परेड में शामिल होंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp