Jamshedpur (Anand Mishra) : कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन संचालित जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में भीषण गर्मी के कारण विद्यार्थी काफी परेशान हैं. इस वजह से उपस्थिति भी काफी कम दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही अन्य कॉलेजों का भी कमोबेश यही हाल है. इसे लेकर कॉलेज के पूर्व छात्र अमर तिवारी ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग से जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों में जून माह तक ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : झामुमो ओडिशा के मयूरभंज और बंगाल के झारग्राम से उतारेगा प्रत्याशी
उन्होंने कहा है कि पिछले वर्ष भी मांग करने पर गर्मी छुट्टी के दौरान ऑनलाइन क्लास हुई थी. इस वर्ष गर्मी पहले ही आ गई है और चुनाव आयोग द्वारा भी कॉलेज को कब्जे में लिया जायेगा. इससे पढ़ाई बाधित होगी. इसीलिए विश्वविद्यालय को जल्द ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : लोयोला स्कूल के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर बताया मतदान का महत्व व राष्ट्र के प्रति लोकतांत्रिक जिम्मेवारी