Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय में इस सत्र की पढ़ाई आरंभ होने से पूर्व घंटी आधारित शिक्षकों की बहाली की जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसका प्रारूप तैयार कर लिया गया है. नौ विषय के लिए शिक्षकों की बहाली होनी है. इसमें क्षेत्रीय भाषा के दो विषय को भी शामिल किया गया है, जिसमें संथाली व हो भाषा है. इसके अलावा हिंदी, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, केमिस्ट्री, भुगोल व मनावशास्त्र विषय को शामिल किया गया है. वहीं नवंबर माह में दूसरे चरण में दस विषय की बहाली होगी. विवि प्रशासन की ओर से बहाली प्रक्रिया आरंभ करने से पूर्व यूजीसी की नियमावली का पालन करते हुए अधिसूचना जारी की गई है. घंटी आधारित शिक्षकों की बहाली के लिये अभ्यर्थी का पीएचडी अथवा नेट पास होना अनिवार्य है. इसमें रिटायर प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व सहायक प्रोफेसर को भी शामिल किया गया है. वे भी आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि विवि ने अबतक घोषित नहीं की है. प्रत्येक विषय में 6-6 गेस्ट शिक्षक की बहाली होगी. वहीं पीजी विभाग स्नातकोत्तर के लिये अलग से भुगोल व मानवशस्त्र विषय में दो अतिरिक्त शिक्षक बहाल होंगे. अबतक लगभग दस अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया है.
एक घंटी का 600 रुपए, अधिकतम मिलेंगे 36 हजार
कोल्हान विवि के नई बहाली प्रक्रिया के तहत सभी गेस्ट शिक्षकों को घंटी आधारित भुगतान किया जायेगा. इसमें प्रत्येक घंटी के लिए 600 रुपए भुगतान किए जाएंगे. एक माह में अधिकतम 36 हजार रुपए तक एक शिक्षक ले सकते हैं. रोजाना दो से तीन घंटी तक कक्षाएं ले सकते हैं. इसके अलावा शिक्षकों को कॉलेज तथा विभाग में हर गतिविधि में भागीदारी लेना अनिवार्य होगा.
नया सत्र अक्टूबर से आरंभ हो रहा है. शिक्षकों की कमी से गुणवत्ता शिक्षा नहीं मिल पायेगी. विवि ने गेस्ट शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी है. शिक्षक की कमी न हो इसको लेकर अक्टूबर माह तक कुछ गेस्ट शिक्षकों की बहाली होगी. डॉ पीके पाणी, प्रवक्ता, कोल्हान विवि
[wpse_comments_template]
Leave a Comment