Search

कोल्हान विश्वविद्यालय: शिक्षा विभाग एमएड ने कैरियर मीटिंग में बहरागोड़ा कॉलेज के विद्यार्थियों को दी काउंसिलिंग

Chaibasa : मंगलवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग एमएड के द्वारा ऑनलाइन कैरियर मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें बहरागोड़ा कॉलेज के विद्यार्थी मुख्य रूप से शामिल हुए. इस दौरान सेमेस्टर -4 के छात्रों को परीक्षा संबंधी दिशानिर्देश दिया गया. साथ ही कैरियर के लिहाज से एमएड कोर्स के प्रति जागरूक किया गया. व्यावसायिक प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ संजीव आनंद द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया गया. स्वागत भाषण बीएड विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार ने और समन्वयन डॉ तपन मंडल ने किया. इस अवसर पर प्राचार्या डॉ बालकृष्ण बेहेरा ने भी सभी छात्राओं को शुभकामनाए दी.

कैरियर निर्देशन का दौर अन्य बीएड कॉलेज में जारी रहेगा

मौके पर एमएड की विभागाध्यक्ष डॉ सुचित्रा बेहेरा, डॉ शिशिर कुमार बेज, डॉ मनोज कुमार, परितोष माझी, अलक्षेंद्र कुणाल अशोक, डॉ स्नेहलता पुष्प, मुबारक करीम हासमी एवं अर्पित सुमन टोप्पो ने सभी छात्राओं को परामर्श दिया. इस अवसर पर बहरागोड़ा बीएड विभाग के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे. उन्होंने भी सभी छात्राओं को परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया. इस मीटिंग में इंटरेक्शन सेशन भी रखा गया. जिसमें छात्रों ने परीक्षा तथा कैरियर संबंधी प्रश्न पूछ कर जानकारी प्राप्त की. इसमें गूगल मीट के द्वारा 100 से अधिक छात्र लाभान्वित हुए. धन्यवाद ज्ञापन डॉ समीर कच्छप ने किया. यह कैरियर निर्देशन का दौर निरंतर कोल्हान विश्वविद्यालय के अन्य बीएड कॉलेज में भी जारी रहेगा. इसके साथ ही 2021-2023 सत्र हेतु कोल्हान विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग (एमएड) में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp