कोल्हान विश्वविद्यालय: शिक्षा विभाग एमएड ने कैरियर मीटिंग में बहरागोड़ा कॉलेज के विद्यार्थियों को दी काउंसिलिंग

Chaibasa : मंगलवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग एमएड के द्वारा ऑनलाइन कैरियर मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें बहरागोड़ा कॉलेज के विद्यार्थी मुख्य रूप से शामिल हुए. इस दौरान सेमेस्टर -4 के छात्रों को परीक्षा संबंधी दिशानिर्देश दिया गया. साथ ही कैरियर के लिहाज से एमएड कोर्स के प्रति जागरूक किया गया. व्यावसायिक प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ संजीव आनंद द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया गया. स्वागत भाषण बीएड विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार ने और समन्वयन डॉ तपन मंडल ने किया. इस अवसर पर प्राचार्या डॉ बालकृष्ण बेहेरा ने भी सभी छात्राओं को शुभकामनाए दी.
Leave a Comment