Search

Kolhan University : कर्मचारी महासंघ मुख्यमंत्री से मिला, मांगों से कराया अवगत

Jamshedpur (Anand Mishra) : झारखंड विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ से संबद्ध कोल्हान विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल रांची में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिला. इस दौरान महासंघ के कोल्हान प्रक्षेत्र के महामंत्री चंदन कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री सोरेन को कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराया. साथ ही मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. चंदन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री कर्मचारियों की मांगों अबिलम्ब पूरा करे की मांग की गयी है. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि सभी विश्वविद्यालयों अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के की विभिन्न मांगें लंबित हैं. इसे मानव संसाधन विभाग एवं विश्वविद्यालय स्तर से पूरा किया जाना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में चंदन कुमार के साथ अरशद जमाल, शंकर मिश्रा, विश्वनाथ कुमार, प्रभात पांडेय, शंकर लाल, अनीता सिंह,पद्मावती, सावित्री मार्डी, स्वाति आनंद, सुलोचना सोना एवं गौरी सनातन शामिल थीं. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-io-of-criminal-case-will-now-have-to-collect-digital-evidence/">रांची

: क्रिमिनल केस के आईओ को अब जुटाना होगा डिजिटल साक्ष्य

कर्मचारियों की प्रमुख मांगें

  • विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना लागू की जाय.
  • कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र बिहार की तर्ज पर 62 वर्ष की जाय.
  • राज्य सरकार के कर्मियों के अनुरूप विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारियों के सातवें वेतनमान की बकाया राशि का भुगतान किया जाय.
  • राज्य सरकार कर्मियों के अनुरूप ही विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाय.
  • एसीपी/एमएसीपी के आधार पर सातवां वेतनमान लागू किया जाय.
  • चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के अर्जित अवकाश की गणना तृतीय वर्गीय कर्मचारी के अनुरूप 33 दिन किया जाये
  • लम्बी अवधि से कार्यरत कर्मचारियों को प्रोन्नति का लाभ दिय जाय.
  • अनुकम्पा के आधार पर 2013 के बाद नियुक्त तृतीय वर्गीय कर्मचारियों को 1900 ग्रेड पे की जगह 2400 ग्रेड पे दिया जाय.
इसे भी पढ़ें : 500">https://lagatar.in/in-housing-societies-with-more-than-500-voters-polling-centers-will-be-set-up-in-the-premises-itself/">500

से अधिक मतदाताओं वाली हाउसिंग सोसाईटी में परिसर में ही बनाये जायेंगे मतदान केंद्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp