Search

कोल्हान विश्वविद्यालय : कॉलेजों में आवंटित सीटों पर ही होगा नामांकन, अब एकेडमिक काउंसिल नहीं बढ़ा सकेगा सीट

Jamshedpur (Anand Mishra) : कोल्हान विश्वविद्यालय में इन दिनों स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन चल रहा है. इस बार विश्वविद्यालय के पास सीटों से करीब दो गुना अधिक आवेदन आये हैं. ऐसे में सभी आवेदक विद्यार्थियों का नामांकन संभव नहीं है. इसकी वजह यह है कि इस बार सभी कॉलेजों में विषयवार सीटों की संख्या राज्य सरकार की ओर से ही निर्धारित कर दी गयी है. ऐसे में निर्धारित सीटों पर नामांकन पूरा हो जाने के बाद विश्वविद्यालय स्तर से सीटों की संख्या नहीं बढ़ाई जा सकती है. इसे लेकर कुछ छात्र संगठन सभी आवेदकों का नामांकन सुनिश्चित करने का दबाव बना रहे हैं, तो विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर खुद कोई निर्णय नहीं ले पा रहा है. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-president-formed-new-team-raghuvar-das-raman-singh-will-be-national-vice-president-asha-lakra-anil-antony-will-be-national-secretary/">भाजपा

अध्यक्ष ने बनायी नयी टीम, रघुवर दास, रमन सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आशा लकड़ा, अनिल एंटनी राष्ट्रीय सचिव होंगे

नहीं होगा निर्धारित सीट से अधिक नामांकन

पिछले वर्षों की तरह इस बार विश्वविद्याय के कॉलेजों में यथासंभव विद्यार्थियों का नामांकन नहीं लिया जा सकता है. क्योंकि इस बार सभी कॉलेजों को हर विषय के लिए सीटें आवंटित कर दी गयी हैं. आवंटित सीटों पर ही कॉलेजों को नामांकन करना है. इसके बाद भी कुछ विद्यार्थी एडमिशन से वंचित रहते हैं, तो इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर से सरकार से सीटों की संख्या में वृद्धि करने की अनुमति लेनी होगी. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-submitted-final-report-of-1887-criminal-cases-to-the-court-maximum-417-cases-of-ranchi/">झारखंड

पुलिस ने 1887 आपराधिक मामलों की फाइनल रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी, सर्वाधिक रांची के 417 केस

पहले एकेडमिक काउंसिल ही लेता था निर्णय

इससे पूर्व छात्र संख्या को देखते हुए सीटें बढ़ाने पर विश्वविद्यालय का एकेडमिक काउंसिल ही निर्णय ले लिया करता था. जिस कॉलेज व विषय में सीटें बढ़ाने की आवश्यकता होती थी, वह कॉलेज विश्वविद्यालय को आवश्यकता से अवगत कराता था. उसके बाद विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में उस पर विचार-विमर्श कर सहमति प्रदान कर दी जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-builder-selling-flat-for-80-80-lakhs-now-refusing-to-give-water-people-are-agitating/">आदित्यपुर

: 80-80 लाख में फ्लैट बेच बिल्डर अब पानी देने से कर रहा इंकार, लोग कर रहे आंदोलन

अभी कुछ नहीं कहा जा सकता : विश्वविद्यालय

कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ प्रभात कुमार पाणि ने कहा कि कॉलेजों को सरकार की ओर से जितनी सीटें आवंटित की गयी हैं, फिलहाल उसी पर एडमिशन लेना होगा. बाद में आवश्यकता पड़ने पर राज्य सरकार इस पर क्या निर्णय लेती है, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. हालांकि फिलहाल आवेदकों की जितनी संख्या है, उसमें यह भी देखना है कि कितने छात्र एडमिशन लेते हैं. क्योंकि पिछले वर्ष भी करीब 32 हजार आवेदन आये थे, लेकिन एडमिशन क्लोज होते-होते यह संख्या लगभग 17 हजार तक ही रह गयी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp