Search

कोल्हान विश्वविद्यालय : वर्ष 2021 के पासआउट पीएचडी छात्रों को डिग्री देना भूल गया परीक्षा विभाग

Jamshedpur (Anand Mishra) : कोल्हान विश्वविद्यालय में छठे दीक्षांत समारोह की तैयारी चल रही है. समारोह में विभिन्न संकायों व पाठ्यक्रमों के गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को डिग्री के साथ पदक देकर सम्मानित किया जायेगा. लेकिन इस बार भी पीएचडी के पासआउट कुछ विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में शामिल होने से वंचित रहेंगे. ऐसे विद्यार्थियों की संख्या करीब 20 या इससे अधिक बताया जा रही है. ये हर दिन विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. साथ ही विश्वविद्यालय के अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jharkhand-bandh-has-wide-impact-in-rural-areas-vehicles-are-not-running/">जमशेदपुर

: झारखंड बंद का ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक असर, नहीं चल रहे हैं वाहन

पांचवें दीक्षांत समारोह में भी रखा गया था वंचित

इन विद्यार्थियों ने वर्ष 2021 में पीएचडी पूरी की है. बताते हैं कि इन्हें वर्ष 2022 में आयोजित पांचवें दीक्षांत समारोह में भी डिग्री प्रदान करने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था. उसके बाद विश्वविद्यालय में अब छठे दीक्षांत समारोह की तैयारी चल रही है. इसमें भी इन विद्यार्थियों को अब तक शामिल होने के लिए अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-order-to-shut-down-hotels-sponge-iron-brick-kilns-crusher-industry-in-eco-sensitive-zone/">आदित्यपुर

: इको सेंसेटिव जोन के होटल, स्पॉन्ज आयरन, ईंट भट्ठे, क्रशर उद्योग को बंद करने का आदेश

इस बार 55 गोल्ड मेडलिस्ट

इस बार छठे दीक्षांत समारोह में कुल 55 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. इनमें स्नातक और स्नातकोत्तर स्तरीय विभिन्न विषयों के 38 विद्यार्थी शामिल हैं. जबकि 17 पीएचडी धारी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : लालू">https://lagatar.in/lalu-yadav-tejashwi-yadavs-problems-increased-cbi-filed-second-charge-sheet-in-the-case-of-job-in-exchange-of-land/">लालू

यादव, तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, जमीन के बदले नौकरी मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट

पांचवें दीक्षांत समारोह में उपस्थित नहीं हुए थे 40 विद्यार्थी : परीक्षा नियंत्रक

कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष आयोजित पांचवें दीक्षांत समारोह में कुल 132 विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था. उनमें से 92 समारोह में शामिल हुए थे, जबकि 40 अनुपस्थित रहे थे. उक्त पीएचडी धारी विद्यार्थी संभवतः उन्हीं 40 विद्यार्थियों में से हैं. फिलहाल वे छठे दीक्षांत समारोह में शामिल कर डिग्री प्रदान करने की मांग कर रहे हैं, जो नियमतः संभव नहीं है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp