: झारखंड बंद का ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक असर, नहीं चल रहे हैं वाहन
पांचवें दीक्षांत समारोह में भी रखा गया था वंचित
इन विद्यार्थियों ने वर्ष 2021 में पीएचडी पूरी की है. बताते हैं कि इन्हें वर्ष 2022 में आयोजित पांचवें दीक्षांत समारोह में भी डिग्री प्रदान करने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था. उसके बाद विश्वविद्यालय में अब छठे दीक्षांत समारोह की तैयारी चल रही है. इसमें भी इन विद्यार्थियों को अब तक शामिल होने के लिए अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-order-to-shut-down-hotels-sponge-iron-brick-kilns-crusher-industry-in-eco-sensitive-zone/">आदित्यपुर: इको सेंसेटिव जोन के होटल, स्पॉन्ज आयरन, ईंट भट्ठे, क्रशर उद्योग को बंद करने का आदेश
इस बार 55 गोल्ड मेडलिस्ट
इस बार छठे दीक्षांत समारोह में कुल 55 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. इनमें स्नातक और स्नातकोत्तर स्तरीय विभिन्न विषयों के 38 विद्यार्थी शामिल हैं. जबकि 17 पीएचडी धारी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : लालू">https://lagatar.in/lalu-yadav-tejashwi-yadavs-problems-increased-cbi-filed-second-charge-sheet-in-the-case-of-job-in-exchange-of-land/">लालूयादव, तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, जमीन के बदले नौकरी मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट
Leave a Comment