Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के 22 विभाग में 19 विभागों के पीजी विभाग में चौथे सेमेस्टर की इंटरनल परीक्षा हुई है. बाकी तीन विभाग में अबतक परीक्षा नहीं ली गई है. इसके अलावा लगभग नौ अंगीभूत कॉलेज में भी अबतक यूजी सेमेस्टर-6 तथा पीजी सेमिस्टर-4 की परीक्षा नहीं हो पाई है. जबकि विवि की ओर से 30 अगस्त तक सभी कॉलेज व पीजी विभाग में फाइनल सेमेस्टर की इंटरनल परीक्षा ले लेने का आदेश दिया गया था. ताकि सितंबर माह में आयोजित होने वाले फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा में किसी तरह का अड़चन न आए. पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत व दर्शनशास्त्र विभाग में अभी तक इंटरनल परीक्षा संपन्न नहीं हुई है. हालांकि पॉलिटिकल साइंस विभाग में एक पेपर की परीक्षा हो चुकी है. 5 सितंबर तक सभी पेपर को पूर्ण करने की बात कही गई है.
1 अक्टूबर से नया सत्र होगा आरंभ
परीक्षा विभाग ने सभी कॉलेज व पीजी हेड को निर्देश जारी कर विद्यार्थियों का अंक भेजने का आदेश दिया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो अयज कुमार चौधरी ने कहा कि पूरा प्रयास है कि विवि निर्धारित समय पर सभी परीक्षा को खत्म करें. पीजी व यूजी फाइनल सेमिस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जा चुका है. कोल्हान विवि में आगामी 1 अक्टूबर से नये सत्र का आरंभ होगा. यूजीसी की गाइडलाइन के तहत विवि की ओर से नया सत्र आरंभ करने पर जोर दिया जा रहा है. यूजी की नामांकन प्रक्रिया को भी सितंबर तक खत्म करने का प्रयास है. मालूम हो कि कोरोना काल की वजह से यूजीसी ने नया गाइडलाइन जारी कर जुलाई के सत्र को अक्टूबर में आरंभ करने का निर्णय लिया है. ताकि विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न होे.