कोल्हान विश्वविद्यालय: 30 अगस्त तक ले लेनी थी इंटरनल परीक्षा, तीन पीजी विभाग और नौ कॉलेजों ने अब तक नहीं ली

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के 22 विभाग में 19 विभागों के पीजी विभाग में चौथे सेमेस्टर की इंटरनल परीक्षा हुई है. बाकी तीन विभाग में अबतक परीक्षा नहीं ली गई है. इसके अलावा लगभग नौ अंगीभूत कॉलेज में भी अबतक यूजी सेमेस्टर-6 तथा पीजी सेमिस्टर-4 की परीक्षा नहीं हो पाई है. जबकि विवि की ओर से 30 अगस्त तक सभी कॉलेज व पीजी विभाग में फाइनल सेमेस्टर की इंटरनल परीक्षा ले लेने का आदेश दिया गया था. ताकि सितंबर माह में आयोजित होने वाले फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा में किसी तरह का अड़चन न आए. पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत व दर्शनशास्त्र विभाग में अभी तक इंटरनल परीक्षा संपन्न नहीं हुई है. हालांकि पॉलिटिकल साइंस विभाग में एक पेपर की परीक्षा हो चुकी है. 5 सितंबर तक सभी पेपर को पूर्ण करने की बात कही गई है.
Leave a Comment