कोल्हान विश्वविद्यालय: एमबीबीएस प्रोफेशनल थर्ड के पार्ट टू का परिणाम घोषित

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने शनिवार को एमबीबीएस प्रोफेशनल थर्ड के पार्ट टू के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम विवि की अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. एमजीएम कॉलेज के कुल 71 विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं. परीक्षा नियंत्रक प्रो अजय कुमार चौधरी ने कहा कि विभाग की ओर से निर्धारित समय पर परिणाम घोषित करने का प्रयास किया गया. आने वाले दिनों में बाकी एमबीबीएस के परिणाम को भी घोषित किया जायेगा. असफल विद्यार्थियों की सूची में उन्हीं का नाम है जिन्होंने परीक्षा फार्म नहीं भरा था. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि सितंबर माह तक सभी अधूरे परिणाम को जारी कर दिया जाये. साथ ही बची परीक्षाएं भी लेकर परिणाम जारी कर दिया जाए. ताकि यूजीसी की गाइडलाइन के तहत निर्धारित समय पर सत्र आरंभ हो सके.
Leave a Comment