Jamshedpur (Anand Mishra) : कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से आगामी 9 जुलाई को बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसके लिए मिसेस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यह प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक संचालित होगी. परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का समय सुबह 9 बजे निर्धारित किया गया. कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षार्थी विवि की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-students-of-class-9th-and-11th-in-bpm-plus-two-high-school-have-not-yet-received-books/">जमशेदपुर
: बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल में नौवीं और 11वीं के छात्रों को अब तक नहीं मिलीं किताबें स्नातक तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 21 से
विश्वविद्यालय में स्नातक तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 21 जुलाई से शुरू होगी. विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार परीक्षा 11 अगस्त तक संचालित होगी. इसमें करीब 25 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा सुबह 9 से शुरू दोपहर 12 बजे तक संचालित होगी. हालांकि अभी परीक्षा केंद्रों का निर्धारण नहीं किया गया है. कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि जल्द ही केंद्रों का निर्धारण कर इसकी घोषणा कर दी जायेगा.
इसे भी पढ़ें : कोल्हान">https://lagatar.in/kolhan-university-will-have-to-wait-for-enrollment-in-pg-new-session/">कोल्हान
विश्वविद्यालय : पीजी नये सत्र में नामांकन के लिए करना होगा इंतजार पाचवें सेमेस्टर की परीक्षा 11 जुलाई से
कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक पाचवें सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन 11 जुलाई से से किया गया है. यह परीक्षा आगामी 26 जुलाई तक चलेगी. विश्वविद्यालय की अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक संचालित होगी. परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने केंद्रों का भी निर्धारण कर दिया है. कुल 22 केंद्रों पर परीक्षा संचालित होगी। विवि की ओर से परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment