Jamshedpur (Anand Mishra) : कोल्हान विश्वविद्यालय के तीन शिक्षक-शिक्षिकाएं इस महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इनमें पूरे कोल्हान विश्वविद्यालय में एकमात्र प्रोफेसर डॉ मुदिता चंद्रा भी शामिल हैं. इनके अलावा विश्वविद्यालय के सोशल साइंस के डीन डॉ लोकनाथ और द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन की प्रभारी प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल शामिल हैं. डॉ मुदिता चंद्रा के सेवानिवृत्त होने के पश्चात विश्वविद्यालय प्रोफेसर रहित हो जायेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-womens-university-application-date-extended-for-admission-in-ug-jsr/">जमशेदपुर
वीमेंस यूनिवर्सिटी : यूजी में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी वहीं सोशल साइंस के डीन एवं ग्रेजुएट कॉलेज के प्राचार्य पद के शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची राजभवन भेज दी गयी है. अगले एक-दो दिन में सोशल साइंस के अगले डीन और ग्रेजुएट कॉलेज के अगले प्राचार्य का नाम की घोषणा हो जाने की संभावना है. इसके अलावा विश्वविद्यालय में कई विषयों के हेड का भी कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसे लेकर भी विश्वविद्यालय की ओर से सूची भेजी गयी है. जल्द ही विभिन्न विषयों के हेड के नामों की घोषणा भी संभव है. [wpse_comments_template]
कोल्हान विश्वविद्यालय : 31 जुलाई को एकमात्र प्रोफेसर (डॉ) मुदिता चंद्रा समेत 3 शिक्षक होंगे सेवानिवृत्त, ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्य पद के लिए राजभवन भेजी गई सूची

Leave a Comment