Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. अरुण कुमार को सातवें वेतनमान की आधिकारिक अधिसूचना नहीं मिलने के बाद भी उसका भुगतान किया जा रहा है. हालांकि, सातवें वेतनमान की आधिकारिक अधिसूचना नहीं आने की वजह से फरवरी 2021 में कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त विभाग की ओर से प्रति कुलपति का वेतन रोक दिया गया था. जिससे प्रति कुलपति ने छठवें वेतनमान की राशि लेने से इंकार कर दिया था. लेकिन बाद में प्रति कुलपति ने एचआरडी से सामान्य पत्र भिजवा कर अपना सातवां वेतनमान आरंभ करवा लिया. जबकि एचआरडी से अब तक सातवें वेतनमान को लेकर अधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : कोल्हान विवि के पदाधिकारी पहुंचे जेएलएन कॉलेज, वाई-फाई की सुविधा होगी बहाल
उच्च पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना
वहीं, विश्वविद्यालय के वित्त विभाग द्वारा फरवरी 2021 से लेकर मार्च 2022 तक प्रति कुलपति का वेतन रोक देने के बाद विश्वविद्यालय में कई पदाधिकारी के संबंध प्रति कुलपति के साथ खराब हो गए थे. इधर, कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. जयंत शेखर ने लगातार डॉट इन पर पत्र भेजकर प्रति कुलपति का पक्ष रखते हुए कहा कि उन्हें पेंशन से काटकर वेतन भुगतान किया जा रहा है. लेकिन अब तक सातवें वेतनमान की आधिकारिक अधिसूचना आए बिना ही उनका भुगतान सातवां वेतनमान के आधार पर ही किया जा रहा है. ऐसे में प्रति कुलपति डॉ. अरुण कुमार के वेतन भुगतान मामले में उच्च पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : छोटानागरा राआउम विद्यालय में बच्चों को नहीं मिल रही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व पौष्टिक आहार
प्रति कुलपति ने पुरानी गाड़ी में बैठने से किया था इंकार, खरीदी गई थी नई गाड़ी
विदित हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने विश्वविद्यालय के पुराने गाड़ी में बैठने से इंकार कर दिया था. यह घटना पिछले 10 माह पूर्व की बताई जा रही है. प्रति कुलपति द्वारा एचआरडी को इसकी सूचना देने के बाद एचआरडी द्वारा विश्वविद्यालय पर नई गाड़ी खरीदने का दबाव बनाया गया. जिसके बाद विश्वविद्यालय ने अविलंब प्रति कुलपति को नई अलग गाड़ी खरीद कर मुहैया कराई थी. जिसके बाद प्रति कुलपति नए गाड़ी से आवागमन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : लाइन कटने से गुस्साए युवक ने बिजली मिस्त्री को पीटा
Leave a Reply