Search

कोल्हान विश्वविद्यालय :  24 अक्टूबर तक भरे जाएंगे एमडीएस व एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिये ऑनलाइन फॉर्म

Jamshedpur (Dharmendra Kumar): कोल्हान विश्वविद्यालय ने एमडीएस सत्र 2021-24 के फर्स्ट सेमेस्टर और एमबीए सत्र 2021-23 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा कर दी है. नोटिस के अनुसार विद्यार्थी 14 से 24 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. विलंब होने पर 25 अक्टूबर से 4 नवंबर तक 500 रुपया फाइन के साथ फॉर्म भरने की तिथि है. इसे भी पढ़ें: मौसम">https://lagatar.in/the-meteorological-department-had-announced-the-departure-of-monsoon-after-that-698-percent-more-rain/">मौसम

विभाग ने किया था मॉनसून की विदाई का ऐलान, पर यह क्या! उसके बाद हो गयी 698 फीसदी ज्यादा बारिश

यह है एमडीएस व एमबीए के लिए परीक्षा शुल्‍क

ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरने वाले को 5 से 7 नवंबर तक फॉर्म विश्‍वविद्यालय में जमा करना होगा. एमडीएस के लिए 4050 रुपये जबकि एमबीए के लिए 800 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. विद्यार्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें: रोलआउट">https://lagatar.in/even-after-rollout-5g-network-is-not-available-in-the-smartphone-the-government-called-an-emergency-meeting/">रोलआउट

के बाद भी स्मार्टफोन में नहीं मिल रहा 5G नेटवर्क, सरकार ने जतायी नाराजगी, बुलाई आपात बैठक
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp