Search

कोल्हान विश्‍वविद्यालय: गरमी छुट्टी अवकाश में क्लास चलने का आदेश विफल

Sukesh Chaibasa:  कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गरमी छुट्टी अवकाश के दौरान भी क्लास चलाने का आदेश जारी किया गया था. लेकिन यह आदेश पूरी तरह से विफल हो गया है. विवि ने स्थायी शिक्षकों को ऑनलाइन तथा घंटी आधारित शिक्षकों को ऑफलाइन कक्षाएं लेने के लिये आदेश निर्गत किया था. लेकिन पीजी के कुछ विभाग को छोड़ अधिकांश में घंटी आधारित शिक्षक नहीं हैं. जिसके कारण विभाग में सिर्फ एचओडी ही पहुंच रहे हैं. कई एचओडी अवकाश का आवेदन देकर मुख्यालय से बाहर हैं. इसे भी पढ़ें:  जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-407-and-bike-collide-in-kharsawan-burudih-driver-serious/">जमशेदपुर:

खरसावां बुरूडीह में 407 व बाइक में टक्कर, चालक गंभीर
पीजी के 24 विभाग में लगभग आधे से अधिक में शिक्षक ही नहीं हैं. एचओडी के भरोसे ही विभाग चल रहा है. शिक्षक नहीं होने के कारण विभाग में पूरी तरह से कक्षाएं बाधित हैं. इधर, भूगोल विभाग में एक भी शिक्षक नहीं होने के वजह विभाग को बंद कर दिया गया है. जिसके कारण कक्षाएं पूरी तरह से बाधित हैं. वहीं, हिंदी विभाग में सिर्फ एचओडी के भरोसे ही पूरी कक्षा चल रही है. पॉलिटिकल साइंस विभाग का भी यही हाल है.

टॉपर विद्यार्थियों को गरमी छुट्टी के अवकाश में नहीं मिलता मानदेय,  जिसके कारण नहीं लेते क्लास

कोल्हान विश्वविद्यालय में पीजी विभाग में कुल 24 विभाग में टॉपर विद्यार्थियों को एक साल तक राज्यपाल के आदेश पर पढ़ाने का अवसर दिया जाता है. जिसके एवज में उन्हें प्रति माह 15 हजार रुपये मानदेय दिया जाता है. गरमी छुट्टी अवकाश होने से मानदेय नहीं मिलता है. जिसके कारण सभी विभाग में पढ़ाने वाले टॉपर विद्यार्थी गरमी छुट्टी में अवकश पर चले गए हैं. इससे भी कक्षाएं बाधित हैं. यादि विवि प्रशासन की ओर से मानदेय देने संबंधित आदेश जारी करता तो संभवता टॉपर विद्यार्थी क्लास लेते और विद्यार्थियों की कक्षाएं बाधित तक नहीं होती.

टॉपर विद्यार्थियों के मानदेय पर विचार: डॉ. पीके पाणी

भूगोल विभाग में टॉपर और रिटायर गेस्ट शिक्षक द्वारा कक्षाएं ली जाती हैं. लेकिन अभी अवकाश में चले जाने के कारण विभाग में कक्षाएं नहीं हो रही हैं. पूरे कोल्हान में भूगोल विषय का एक भी स्थायी शिक्षक नहीं है. जेपीएससी की ओर से 14 शिक्षक की बहाली हो चुकी हैं. तीन जून को सिंडिकेट की बैठक है. जहां उनके योगदान पत्र को स्वीकृति दी जाएगी. उसके बाद विभाग भेजा जाएगा. टॉपर विद्यार्थियों के मानदेय पर विचार किया जा रहा है.- डॉ. पीके पाणी, प्रवक्ता, कोल्हान विवि इसे भी पढ़ें: किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-police-arrested-the-accused-of-rape-and-sent-him-to-jail/">किरीबुरु

: दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp