कोल्हान विश्वविद्यालय: यूजी सेमिस्टर वन के सेकेंड मेरिट लिस्ट पर विद्यार्थियों का नामांकन शुरू, पहले दिन ही उमड़ी भीड़
Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यलय के अंगीभूत कॉलेजों में यूजी सेमिस्टर वन के सेकेंड मेरिट लिस्ट विद्यार्थियों का नामांकन गुरुवार से शुरू हो गया. विद्यार्थी सुबह दस बजे ही कॉलेज पहुंच गये. सेकेंड मेरिट लिस्ट के पहले दिन ही विद्यार्थियों की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान प्रथम मेरिट लिस्ट के कुछ विद्यार्थी भी नामांकन लेने पहुंचे. लेकिन उन विद्यार्थियों को फिलहाल रोक दिया गया है. सेकेंड मेरिट लिस्ट विद्यार्थियों का नामांकन अक्टूबर माह के पहले सप्ताह तक होगा. डीएसडब्लयू डॉ एससी दास ने कहा सभी कॉलेजों को फिलहाल सेकेंड मेरिट लिस्ट के तहत ही विद्यार्थियों का नामांकन लेने का आदेश दिया गया है. लिस्ट मिलान कर ही नामांकन लिया जाये. मालूम हो कि सेकेंड मेरिट लिस्ट में इंटर में सेकेंड डिवीजन पास करने वाले विद्यार्थियों का भी नाम शामिल किया गया है. अधिकतर 50 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी भी इसमें शामिल है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment